बीसीएएस ने उड़ानों में बम होने की धमकियां मिलने के बीच एयरलाइन (कंपनियों) के साथ बैठक की

बीसीएएस ने उड़ानों में बम होने की धमकियां मिलने के बीच एयरलाइन (कंपनियों) के साथ बैठक की

  •  
  • Publish Date - October 20, 2024 / 01:01 AM IST,
    Updated On - October 20, 2024 / 01:01 AM IST

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के अधिकारियों ने शनिवार को एयरलाइन (कंपनियों) के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

एक दिन पहले 30 से अधिक उड़ानों में बम होने की धमकी मिली थी।

सूत्रों के अनुसार आज की बैठक में कुछ एयरलाइन का प्रतिनिधित्व उनके मुख्य कार्यकारी अधिकारियों ने किया, जबकि अन्य का प्रतिनिधित्व उनके वरिष्ठ अधिकारियों ने किया।

बीसीएएस के महानिदेशक जुल्फिकार हसन ने कहा, ‘‘भारतीय हवाई क्षेत्र पूरी तरह सुरक्षित है। मौजूदा प्रोटोकॉल (स्थिति से निपटने के लिए) मजबूत है और इसका सख्ती से पालन किया जा रहा है। हम यात्रियों को आश्वस्त करते हैं कि उन्हें बिना किसी डर के उड़ान भरनी चाहिए।’’

सूत्रों में से एक ने बताया कि ब्यूरो के अधिकारियों की एयरलाइन प्रतिनिधियों के साथ ‘बहुत अच्छी’ चर्चा हुई।

सूत्र ने बताया कि बैठक में सुरक्षा पहलुओं और अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।

भाषा राजकुमार रंजन

रंजन