Batenge to katenge impact on maharashtara assemly election: मुंबई। एनसीपी के संस्थापक शरद पवार ने रविवार को प्रेसवार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने महायुति की जीत के साथ ही एमवीए के हार के वजहों पर भी पत्रकारों से विस्तार से चर्चा की। शरद पवार ने अपबि भावी रणनीति का खुलासा भी इस पीसी में किया।
Batenge to katenge impact on maharashtara assemly election: शरद पवार ने कहा “हम कई वर्षों से सार्वजनिक जीवन में हैं, हमें ऐसा अनुभव कभी नहीं हुआ लेकिन अब जब हुआ है तो हम इस पर विचार करेंगे, समझेंगे कि ऐसा क्यों हुआ और नए उत्साह के साथ लोगों के सामने जाएंगे। परिणाम हमारे कोशिशों के मुताबिक नहीं रहे।” उन्होंने आगे कहा कि “लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद हम (एमवीए) हमें यकीन था लेकिन ऐसा लगता है कि हमें और ज्यादा काम करने की जरूरत थी। इस मौके पर शरद पवार ने अपने भतीजे अजित पवार को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।
Batenge to katenge impact on maharashtara assemly election: उन्होंने कहा कि “महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे अप्रत्याशित थे और उन्होंने स्वीकार किया कि यह लोगों का फैसला है।” विधानसभा चुनावों में एमवीए की हार के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में, एनसीपी (एसपी) के नेता शरद पवार ने कबूल किया कि उनके भतीजे अजित पवार ने 288 विधानसभा सीटों में से 41 पर जीत हासिल की और कहा कि “हर कोई जानता है कि एनसीपी की स्थापना किसने की थी।” उन्होंने कहा कि “चुनाव में अजित पवार को ज्यादा सीटें मिलने की कबूल करने में कोई झिझक नहीं लेकिन सभी जानते हैं कि राकांपा के संस्थापक कौन हैं।”
VIDEO | Maharashtra Election Results 2024: NCP (SP) president Sharad Pawar (@PawarSpeaks) addresses a press conference, a day after Mahayuti’s massive victory in Assembly polls.#MaharashtraElectionResults2024 #MaharashtraPolls2024 #ElectionResults2024WithPTI
(Full video… pic.twitter.com/wetBSjGSlR
— Press Trust of India (@PTI_News) November 24, 2024