कर्नाटक विधान परिषद के अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुने जा सकते हैं बसवराज होरात्ती
कर्नाटक विधान परिषद के अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुने जा सकते हैं बसवराज होरात्ती
बेलगावी (कर्नाटक), 20 दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) बसवराज होरात्ती कर्नाटक विधान परिषद के अध्यक्ष के रूप में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस पद के लिए उनका चुनाव निर्विरोध होने की संभावना है।
वेस्ट टीचर्स निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी बसवराज (76) ने बुधवार को होने वाले विधान परिषद सभापति चुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवार के रूप में मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
अब तक किसी अन्य उम्मीदवार के मैदान में नहीं होने के कारण, होरात्ती के निर्विरोध चुने जाने की संभावना है।
राज्य विधानमंडल के 75 सदस्यीय उच्च सदन में कार्यवाहक अध्यक्ष रघुनाथराव मलकापुरे को छोड़कर 39 एमएलसी के साथ भाजपा के पास बहुमत है, जबकि कांग्रेस के पास 26, जनता दल (सेक्यूलर) के आठ और एक निर्दलीय है।
भाषा रवि कांत दिलीप
दिलीप

Facebook



