नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के इस दौर में लोग सोशल मीडिया पर अपना अधिक समय बीता रहा रहे हैं। लोग सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो और फोटो शेयर कर रहे हैं, जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
Read More: नोरा फतेही ने दिए हैरान करने वाले पोज, VIDEO और PHOTOS देख फैंस बोले- ‘बस कीजिए’
दरअसल वायरल वीडियो में एक लड़की कुत्तों के बीच डांस करते हुए नजर आ रही है। इससे भी मजेदार बात ये है कि इस वीडियो में फिल्म ‘शोले’ की ‘जब तक है जान’ की धुन सुनाई दे रही है। आ गया न आपको भी शोले का वो डायलोग याद, जिसमें वीरू कहता है ‘बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना’।
बता दें कि यह वीडियो आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडियो को लोग पसंद कर रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं।
Basanti इन कुत्तों के सामने …
Basanti kutton ke saamne naachin…. pic.twitter.com/rtn4r8PpMw
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) July 17, 2021