Who is Barry Stanton? कौन है Barry Stanton जिसने भारतीयों के खिलाफ की गंदी बात, X ने अकाउंट पर ही लगा दिया बैन

Who is Barry Stanton? कौन है Barry Stanton जिसने भारतीयों के खिलाफ की गंदी बात, X ने अकाउंट पर ही लगा दिया बैन

  •  
  • Publish Date - August 30, 2024 / 02:54 PM IST,
    Updated On - August 30, 2024 / 02:54 PM IST

नई दिल्ली: Barry Stanton सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के एक यूजर ‘बैरी स्टैंटन’ के अकाउंट पर बैन लगा दिया है। बताया जा रहा है कि X ने ये फैसला इसलिए लिया है क्योंकि ‘बैरी स्टैंटन’ ने अपने अकाउंट से भारतीयों के लिए नस्लवादी पोस्ट किया था। इसके साथ ही उन्होंने कुछ ऐसे कार्टून भी पोस्ट किए थे जो आपत्तिजनक थे। इस पोस्ट के बाद ‘बैरी स्टैंटन’ का जमकर विरोध हुआ था, जिसके बाद एक्स ने ये फैसला लिया है।

Read More: Fraud In Sakti: CMO की खुली पोल, अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदारों के नाम पर फर्जी चेक काटकर डकारे लाखों रुपए

Barry Stanton मिली जानकारी के अनुसार बैरी स्टैंटन (Barry Stanton) भारतीयों के खिलाफ नस्लवादी पोस्ट साझा करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का इस्तेमाल करता था। अपने ताजा पोस्ट में उसने भारतीयों को खुले में शौच करते हुए दिखाया गया था। इसमें ये भी बताया कि कैसे वैस्टर्न देशों से भारतीयों को दूर भगाया जाए।

Read More:  कौन है विजय जिसने इंजीनियरिंग कॉलेज की लड़कियों का बाथरूम वीडियो किया लीक? खुफिया कैमरे से रिकॉर्ड किए 300 प्राइवेट वीडियो

गौरतलब है कि कुछ भारतीयों ने पहले एक्स पर उनके नस्लवादी पोस्ट की रिपोर्ट की थी, उन्हें सोशल मीडिया कंपनी से ईमेल प्राप्त हुए थे, जिसमें कहा गया कि इस यूजर का कंटेंट कंपनी की सोशल पॉलिसियों का उल्लघंन करता है। एक्स के मालिक एलन मस्क पर भी भारतीयों की ओर से लगातार दबाव बनाया गया। नतीजतन, अकाउंट को बैन कर दिया गया।

Read More: Emergency Controversy: फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज पर मंडराया खतरा, विरोध में उतरा सिख समाज, केंद्र सरकार के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बैरी स्टैंटन के X बायो में दावा किया गया है कि वह ब्रिटिश नागरिक है और पांच बच्चों के पिता हैं। हालांकि, अकाउंट की गतिविधियां दूसरी तरफ इशारा करती हैं। ऐसा लगता है कि बैरी स्टैंटन एक फर्जी नाम है जिसका इस्तेमाल किसी अज्ञात ट्रोल द्वारा किया जा रहा है।

Read More:  Bhupesh Baghel PC : कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, भाजपा पर जमकर साधा निशाना, देखें लाइव 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो