नई दिल्ली: Barry Stanton सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के एक यूजर ‘बैरी स्टैंटन’ के अकाउंट पर बैन लगा दिया है। बताया जा रहा है कि X ने ये फैसला इसलिए लिया है क्योंकि ‘बैरी स्टैंटन’ ने अपने अकाउंट से भारतीयों के लिए नस्लवादी पोस्ट किया था। इसके साथ ही उन्होंने कुछ ऐसे कार्टून भी पोस्ट किए थे जो आपत्तिजनक थे। इस पोस्ट के बाद ‘बैरी स्टैंटन’ का जमकर विरोध हुआ था, जिसके बाद एक्स ने ये फैसला लिया है।
Barry Stanton मिली जानकारी के अनुसार बैरी स्टैंटन (Barry Stanton) भारतीयों के खिलाफ नस्लवादी पोस्ट साझा करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का इस्तेमाल करता था। अपने ताजा पोस्ट में उसने भारतीयों को खुले में शौच करते हुए दिखाया गया था। इसमें ये भी बताया कि कैसे वैस्टर्न देशों से भारतीयों को दूर भगाया जाए।
गौरतलब है कि कुछ भारतीयों ने पहले एक्स पर उनके नस्लवादी पोस्ट की रिपोर्ट की थी, उन्हें सोशल मीडिया कंपनी से ईमेल प्राप्त हुए थे, जिसमें कहा गया कि इस यूजर का कंटेंट कंपनी की सोशल पॉलिसियों का उल्लघंन करता है। एक्स के मालिक एलन मस्क पर भी भारतीयों की ओर से लगातार दबाव बनाया गया। नतीजतन, अकाउंट को बैन कर दिया गया।
बैरी स्टैंटन के X बायो में दावा किया गया है कि वह ब्रिटिश नागरिक है और पांच बच्चों के पिता हैं। हालांकि, अकाउंट की गतिविधियां दूसरी तरफ इशारा करती हैं। ऐसा लगता है कि बैरी स्टैंटन एक फर्जी नाम है जिसका इस्तेमाल किसी अज्ञात ट्रोल द्वारा किया जा रहा है।
राजस्थान में तीन बच्चों की करंट लगने से मौत
23 mins agoमहाकुम्भ के केंद्रीय अस्पताल में हुआ पहला प्रसव
8 hours ago