Bank Open on Rakshabandhan
Bank Open on Rakshabandhan: नई दिल्ली। नए महीने की शुरुआत होने के साथ RBI की ओर से छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है। इस लिस्ट में अलग-अलग राज्यों में त्योहारों के हिसाब से बैंक बंद रहने की सूची तैयार की जाती है। इस बार अगस्त महीने में कई बड़े त्योहार पड़ने वाले हैं, जिनमें रक्षाबंधन भी शामिल है। इस बार रक्षाबंधन सोमवार यानि 19 अगस्त को मनाया जाएगा। इसके चलते देश में कई स्थानों पर बैंक बंद रहने की पहले से ही घोषणा कर दी गई है। लेकिन, आपको बता दें कि रक्षाबंधन के दिन सभी राज्यों में बैंक बंद नहीं होंगे।
रक्षाबंधन के दिन भी खुले रहेंगे बैंक
दरअसल, रक्षाबंधन की छुट्टी एक गैजेटेड छुट्टी नहीं बल्कि एक रजिस्टर छुट्टी है। इसी वजह से कुछ राज्यों में रक्षाबंधन को लेकर छुट्टी होगी और कुछ में नहीं। इसी वजह से कुछ राज्यों में बैंक रक्षा बंधन के दिन यानी 19 अगस्त 2024 को खुले रहेंगे।
रक्षाबंधन के दिन इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक
इस बार 19 अगस्त को रक्षाबंधन, झूलना पूर्णिमा और त्रिपुरा के महान राजाा वीर विक्रम किशोर माणिक्य बहादुर की जयंती भी है। इस अवसर पर त्रिुपुरा, गुजरात, ओडिशा, उत्तराखंड, राजस्थान, ओडिशा, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा इस महीने किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे इसकी सूची नीचे दी गई है।
बैंक बंद होने के बाद भी होंगे ये काम
बता दें कि ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसे देखते हुए बैंक बंद होने के बाद भी सुविधा मिलती है। ग्राहक मोबाइल या नेट बैंकिंग के जरिए बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, कैश निकालने करने के लिए ATM का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा कस्टमर आसानी से क्रेडिट Card और डेबिट Card से भी पेमेंट कर सकते हैं।