May Bank Holiday: आज ही फटाफट निपटा लें बैंक से जुड़े काम, कल से लगातार पांच दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिए वजह |May Bank Holiday

May Bank Holiday: आज ही फटाफट निपटा लें बैंक से जुड़े काम, कल से लगातार पांच दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिए वजह

May Bank Holiday: आज ही फटाफट निपटा लें बैंक से जुड़े काम, कल से लगातार पांच दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिए वजह

Edited By :  
Modified Date: May 6, 2024 / 02:50 PM IST
,
Published Date: May 6, 2024 2:49 pm IST

May Bank Holiday: नई दिल्ली। मई का महीना शुरू हो गया है। ऐसे में अगर बैंक से जुड़े कोई जरूरी काम है तो उसे फटाफट निपटा लें। बता दें कि देश में इन दिनों चुनावी माहौल देखने को मिल रहा है। वहीं, कल देश के 12 राज्यों की 93 सीटों पर  वोटिंग होनी है, जिसके चलते इन सभी जगहों पर बैंक बंद रहेंगे। इसके अलाव, कल से लगातार पांच दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि बैंकों का अवकाश पूरे देश में एक साथ नहीं है। अलग-अलग राज्यों और शहरों में अलग-अलग दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। यहां देखें लिस्ट..

Read more: OnePlus Offer: वनप्लस लवर्स की मौज… बेहद सस्ते में मिल रहा 8GB RAM वाला ये शानदार स्मार्टफोन, खरीदने के लिए मची होड़ 

7 मई से लगातार पांच दिन बंद रहेंगे बैंक

  • 7 मई – RBI ने लोकसभा चुनाव 2024 के प्रमुख चरणों के लिए पहले ही बैंक अवकाश घोषित कर दिया है। बता दें कि 7 मई को तीसरे चरण के चुनाव के तहत कुल 94 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। इसलिए 7 मई को बैंक बंद रहेंगे।
  • 8 मई- बुधवार को रवींद्रनाथ टैगोर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बैंक बंद रहेंगे। आरबीआई के मुताबिक, इस अवसर पर कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।
  • 10 मई: इसके अलावा, शुक्रवार को बसव जयंती/अक्षय तृतीया के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे. प्रमुख रूप से, बेंगलुरु में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
  • 11 मई – दूसरा शनिवार होने के चलते बैंक बंद रहेंगे।
  • 12 मई- रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे।
  • 13 मई – लोकसभा आम चुनाव के चलते जिन स्थानों पर मतदान होने हैं, वहां बैंक बंद रहेंगे।

Read more: Congress leader Suraj Tiwari joins BJP: तीसरे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, दिग्गज नेता बीजेपी में शामिल 

  • 16 मई  – गंगटोक में राज्य दिवस की छुट्टी के चलते सभी बैंक बंद रहेंगें।
  • 19 मई – रविवार
  • 20 मई – बेलापुर और मुंबई में लोकसभा आम चुनाव 2024 के चलते सभी बैंक बंद रहेंगें।
  • 23 मई – बुद्ध पूर्णिमा के चलते सभी बैंक बंद रहेंगें।
  • 25 मई – चौथा शनिवार
  • 26 मई – रविवार

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो