9 दिन बंद रहेंगे बैंक, लोगों के बैंकिंग कार्य हो सकते हैं प्रभावित, जल्द निपटा लें कामकाज

9 दिन बंद रहेंगे बैंक, लोगों के बैंकिंग कार्य हो सकते हैं प्रभावित, जल्द निपटा लें कामकाज

  •  
  • Publish Date - January 1, 2020 / 05:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

नई दिल्ली। नए साल 2020 के जनवरी माह में लोगों के बैंकिंग कामकाज प्रभावित हो सकते हैं। जनवरी 2020 में सभी बैंक नौ दिनों के लिए बंद रहेंगे।

पढ़ें- नशे में धुत्त प्रेमी जोड़े 500 लोगों के बीच पब में करने लगे थे सेक्…

बैंक रविवार और महीने के हर दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहता है। जनवरी में नया साल, भोगी, मकर संक्रांति, गणतंत्र दिवस रविवार और शनिवार की छुट्टियां समेत पूर 9 दिन के लिए बैंक बंद रहेंगे।

पढ़ें- देश, दुनिया में नए साल का गर्मजोशी से स्वागत, 2019 की रात को रोशन कर गया 2020…

इस दिन बंद रहेंगे बैंक

1 जनवरीः नए साल की वजह से देश भर में सभी बैंक बंद रहेंगे.

5 जनवरीः इतवार को बैंक बंद रहते हैं.

11 जनवरीः RBI नियमों के मुताबिक, देशभर में बैंक दूसरे शनिवार की वजह से बंद रहेंगे। मिजोरम में इसी दिन मिशनरी डे भी है.

12 जनवरीः बैंक रविवार को काम नहीं करते हैं.

14 जनवरीः भोगी

15 जनवरीः मकर संक्रांति

19 जनवरीः रविवार है, इसलिए साप्ताहिक अवकाश.

25 जनवरीः सेकेंड सैटरडे है, लिहाजा पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

26 जनवरीः संडे है। साथ ही गणतंत्र दिवस भी.

पढ़ें- डॉन के सीईओ ने किया मेरा रेप, फिल्म निर्माता का बड़ा आरोप

नए साल का जश्न