Banks will remain closed for 17 days in july

Bank Holidays Update : अगले महीने 17 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें काम

Banks will remain closed for 17 days in july : Bank Holidays Update : अगले महीने 17 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें काम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 PM IST
,
Published Date: June 29, 2022 9:56 am IST

Bank Holidays in July : नई दिल्ली। ये महीना खत्म होने में बस दो दिन बचे हुए है। इसके बाद जुलाई का महीना शुरू हो जाएगा। बैंकों के लिहाज से देखें तो अगला महीना काफी शानदार साबित होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि महीने की शुरुआत ही छुट्टी से हो रही है। इसके बाद अगले महीने में लगातार छुट्टियां पड़ने वाली है। जुलाई महीने में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है। देश के अलग-अलग हिस्सों में इस महीने कुल 17 दिन बैंकों का कामकाज बंद रहने वाला है। इनमें रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार की छुट्टियां भी शामिल हैं।>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

रिजर्व बैंक के जारी किये गए कैलेंडर के अनुसार अगले महीने वीकेंड के अलावा 11 दिन बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं। बता दें जुलाई महीने में बैंकों की पहली छुट्टी पहली तारीख को ही रथ यात्रा/कंग यात्रा के मौके पर होगी। हालांकि यह छुट्टी पूरे देश में नहीं होगी। इस दिन सिर्फ भुवनेश्वर और इम्फाल सर्किल के बैंक बंद रहेंगे। इस दिन ओडिशा और मणिपुर के सभी सरकारी, प्राइवेट, विदेशी, को-ओपरेटिव और रीजनल बैंक बंद रहेंगे। जुलाई महीने में बैंकों की दूसरी छुट्टी पहले ही सप्ताह में 03 तारीख को होगी। तो चलिए देखते हैं जुलाई में आने वाली छुट्टियों की लिस्ट।

Read More : प्रदेश तक पहुंची उयदयपुर हत्या की आंच, अलर्ट में राज्य सरकार

जुलाई महीने में  छुट्टियों की लिस्ट

  • 01 जुलाई: रथ यात्रा/कंग यात्रा (भुवनेश्वर/इम्फाल)
  • 03 जुलाई: रविवार
  • 05 जुलाई, 2022 (मंगलवार): गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन (जम्मू और कश्मीर)
  • 06 जुलाई, 2022 (बुधवार): एमएचआईपी दिवस (मिजोरम)
  • 07 जुलाई: खर्ची पूजा (अगरतला)
  • 09 जुलाई: दूसरा शनिवार/बकरीद
  • 11 जुलाई: ईद-उल-अधा (पूरे देश में)
  • 13 जुलाई: भानू जयंती (गंगटोक)
  • 13 जुलाई, 2022 (बुधवार): शहीद दिवस (जम्मू और कश्मीर)
  • 13 जुलाई 2022 (बुधवार): भानु जयंती (सिक्किम)
  • 14 जुलाई: बेह दिएनख्लाम (शिलॉन्ग)
  • 16 जुलाई: हरेला (देहरादून)
  • 17 जुलाई: रविवार
  • 23 जुलाई: चौथा शनिवार
  • 24 जुलाई: रविवार
  • 26 जुलाई: केर पूजा (अगरतला)
  • 31 जुलाई: रविवार

Read More : Weather Update : बाढ़ से बिगड़े हालात, खतरे के निशान से ऊपर बह रही ये नदियां,अबतक 139 की मौत

 
Flowers