Bank Holidays Nov 2023: नवंबर महीने की शुरुआत हो चुकी है। इस महीने देश का सबसे बड़ा त्योहार दिवाली पड़ने वाला है। ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़े कुछ काम है या फिर दिवाली के लिए कुछ खरीदारी करने के लिए पैसे निकालने हैं तो फटाफट कर लिजिए। क्योंकि, इस महीने 15 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। भारतीय रिजर्व बैंक हॉलीडे कैलेंडर के मुताबिक, नवंबर में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें महीने के सभी रविवार और दूसरा और चौथा शनिवार शामिल है।
आरबीआई कैलेंडर के मुताबिक, कुछ बैंकों में रिजनल फेस्टिवल पर छुट्टियां रहती हैं। छुट्टियों की संख्या अलग-अलग राज्यों और बैंकों में अलग-अलग हो सकती हैं। यहां देखे लिस्ट-