Bank strike on 24 and 25 March

Bank Strike Latest News: दो दिन रहेगी बैंकों की हड़ताल! जल्दी निपटा लें जरूरी काम, करना पड़ सकता है परेशानी का सामना

Bank Strike Latest News: दो दिन रहेगी बैंकों की हड़ताल! जल्दी निपटा लें जरूरी काम, करना पड़ सकता है परेशानी का सामना |

Edited By :  
Modified Date: March 14, 2025 / 03:58 PM IST
,
Published Date: March 14, 2025 3:58 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आईबीए के साथ बैठक में यूएफबीयू के सदस्यों ने सभी संवर्गों में भर्ती और पांच दिवसीय कार्य सप्ताह समेत कई मुद्दे उठाए।
  • 9 बैंक कर्मचारी संघों के एकीकृत निकाय यूएफबीयू ने पहले इन मांगों को लेकर हड़ताल की घोषणा की थी।

कोलकाता। Bank Strike Latest News : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने गुरुवार को कहा कि 24 और 25 मार्च को उसकी दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी। यूएफबीयू ने कहा कि कर्मचारी संगठन की प्रमुख मांगों पर भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के साथ बातचीत में कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकल पाया।

read more : Police Constable Bharti Result: पुलिस अभ्यार्थियों को मिल गया होली का तोहफा! फाइनल रिजल्ट जारी, कांस्टेबल पदों पर इतने उम्मीदवारों का हुआ चयन 

आईबीए के साथ बैठक में यूएफबीयू के सदस्यों ने सभी संवर्गों में भर्ती और पांच दिवसीय कार्य सप्ताह समेत कई मुद्दे उठाए। नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ बैंक एम्प्लाइज (एनसीबीई) के महासचिव एल चंद्रशेखर ने कहा कि बैठक के बावजूद प्रमुख मुद्दे अनसुलझे हैं। 9 बैंक कर्मचारी संघों के एकीकृत निकाय यूएफबीयू ने पहले इन मांगों को लेकर हड़ताल की घोषणा की थी।

 

बता दें कि यूएफबीयू ने परफॉर्मेंस रिव्यू और परफॉर्मेंस से जुड़े इंसेंटिव्स पर वित्तीय सेवा विभाग (DFS) के हालिया निर्देशों को तत्काल वापस लेने की मांग की है, जो नौकरी की सुरक्षा को खतरा पहुंचाते हैं और कर्मचारियों के बीच विभाजन पैदा करते हैं। यूएफबीयू ने आरोप लगाया कि वित्तीय सेवा विभाग द्वारा नीतिगत मामलों पर पीएसबी के सूक्ष्म प्रबंधन ने संबंधित बोर्डों की स्वायत्तता को कमजोर कर दिया है। इसने भारतीय बैंक संघ के साथ लंबित शेष मुद्दों के समाधान और ग्रेच्युटी अधिनियम में संशोधन कर सरकारी कर्मचारियों के लिए योजना की तर्ज पर सीमा को बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने और आयकर से छूट देने की भी मांग की।

 

UFBU में कौन-कौन हैं शामिल

यूएफबीयू के सदस्यों में अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए), अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ (एआईबीओसी), राष्ट्रीय बैंक कर्मचारी परिसंघ (एनसीबीई), अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संघ (एआईबीओए) और भारतीय बैंक कर्मचारी परिसंघ (बीईएफआई) शामिल हैं। इससे पहले एआईबीओसी ने 24-25 फरवरी, 2025 को दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जाने की धमकी दी थी।

यूएफबीयू की प्रमुख मांगें क्या हैं?

यूएफबीयू की प्रमुख मांगों में भर्ती, पांच दिवसीय कार्य सप्ताह, परफॉर्मेंस रिव्यू और इंसेंटिव्स पर वित्तीय सेवा विभाग के निर्देशों को वापस लेना, ग्रेच्युटी अधिनियम में संशोधन, और सरकारी कर्मचारियों की योजना के तर्ज पर सीमा बढ़ाने की मांग शामिल है।

यूएफबीयू में कौन-कौन से संगठन शामिल हैं?

यूएफबीयू के सदस्य संगठन में अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए), अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ (एआईबीओसी), राष्ट्रीय बैंक कर्मचारी परिसंघ (एनसीबीई), अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संघ (एआईबीओए), और भारतीय बैंक कर्मचारी परिसंघ (बीईएफआई) शामिल हैं।

हड़ताल के दौरान बैंक सेवाओं पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

इस हड़ताल के दौरान बैंक की सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं, जिसमें चेक क्लियरिंग, एटीएम सेवाएं और अन्य बैंकिंग कार्यों में देरी हो सकती है।

यूएफबीयू ने किस मुद्दे पर भारतीय बैंक संघ (आईबीए) से बातचीत की थी?

यूएफबीयू ने भारतीय बैंक संघ (आईबीए) से भर्ती, कार्य सप्ताह, परफॉर्मेंस इंसेंटिव्स, बैंकिंग कर्मचारियों की नौकरी सुरक्षा और अन्य नीतिगत मुद्दों पर बातचीत की थी, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया।
 
Flowers