Bank Holidays: यदि आप जुलाई में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करने वाले हैं, तो इस खबर को जरूर पढ़ें। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जुलाई 2022 की छुट्टियों की सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट के अनुसार जुलाई महीने में 16 दिन बैंक बंद रहेंगे।
आरबीआई ने बैंक छुट्टियों को तीन कैटेगरी में बांटा है। इसमें नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलिडे और बैंक्स क्लोजिंग ऑफ एकाउंट्स शामिल हैं।
Read More: एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर तैयार कर ली गई रणनीति, अब वकीलों को मिलेगी भय से मुक्ति
नेशनल हॉलिडे के अलावा कुछ राज्य विशिष्ट छुट्टियां हैं। जिनमें रविवार के साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार शामिल हैं।
5 जुलाई — मंगलवार (गुरु हरगोबिंद का प्रकाश दिवस) जम्मू-कश्मीर
6 जुलाई — बुधवार (एमएचआईपी दिवस) मिजोरम
7 जुलाई — गुरुवार (खर्ची पूजा) अगरतला में बैंक बंद
10 जुलाई — रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
11 जुलाई — सोमवार (ईज-उल-अजा) जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद
13 जुलाई — बुधवार (भानू जयंती) गंगटोक में बैंक बंद
14 जुलाई — गुरुवार (बेन डिएनखलाम) शिलांग में बैंक बंद
16 जुलाई — शनिवार (हरेला) देहरादून में बैंक बंद
17 जुलाई — रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
23 जुलाई — शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
24 जुलाई — रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
26 जुलाई — सोमवार (केर पूजा) अगरतला में बैंक बंद
31 जुलाई — रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
Read More: बारिश के कारण सब्जियों के सप्लाई पर पड़ा प्रभाव, कीमतों में उछाल जारी…