नई दिल्ली। बैंक से जुड़ा जरुरी कामकाज हो तो उसे फटाफट आज ही निपटा लें 16 जुलाई से लगातार 6 दिन बैंक बंद रहेंगे। बता दें ये छुट्टी सभी राज्यों के हिसाब से अलग-अलग हैं। बता दें RBI की ओर से बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी जाती है, जिससे ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।
पढ़ें- देश में कोरोना के मामले फिर 40 हजार के पार.. मौतों में गिरावट बरकरार
आरबीआई की ऑफिशियल साइट (https://rbi।org।in/Scripts/HolidayMatrixDisplay।aspx) पर भी विजिट कर सकते हैं।
पढ़ें- Travels Choice Award 2021 : तानसेन रेसीडेंसी ने जीत…
July 2021 में बैंकरों को त्योहार के लिए 9 छुट्टियां मिलेंगी। इसके अलावा 6 छुट्टियां शनिवार और रविवार को होंगी तो कुल मिलाकर 15 दिनों की छुट्टियां हैं। बता दें 9 छुट्टियां राज्यों के हिसाब से होगी तो सभी जगह के बैंक बंद नहीं रहेंगे जिस राज्य में छुट्टी होगी सिर्फ वहां के बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
6 दिन बंद रहेंगे बैंक-
16 जुलाई 2021- गुरुवार – हरेला पूजा (देहरादून)
17 जुलाई 2021 – खारची पूजा (अगरतला, शिलांग)
18 जुलाई 2021 – रविवार
19 जुलाई 2021 – गुरु रिम्पोछे के थुंगकर त्शेचु (गंगटोक)
20 जुलाई 2021 – मंगलवार – ईद अल अधा (देशभर में)
21 जुलाई 2021 – बुधवार – बकरीद (पूरे देश में)
पढ़ें- Free Admission from RTE lottery : RTE की लॉटरी से म…
गौरतलब है कि इससे पहले 4 जुलाई, 10 जुलाई, 11 जुलाई, 12 जुलाई, 13 जुलाई और 14 जुलाई को भी कई राज्य के बैंकों में कामकाज नहीं हुआ है।
पढ़ें- महाराष्ट्र जाने वाली बसों पर 21 तक प्रतिबंध.. कोरोन…
आगे इस दिन भी बंद रहेंगे बैंक
अगर बैंक की आगे आने वाली छुट्टियों की बात करें तो 24 जुलाई को चौथे शनिवार की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इसके अलावा 25 जुलाई को रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे। साथ ही 31 जुलाई को शनिवार केर पूजा की वजह से अगरतला के बैंकों में कामकाज नहीं होगा।