How many Days Delhi banks will be closed : शनिवार से लगातार 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, आज ही निपटा लें काम.. पहले चेक कर लें कहां-कहां नहीं होंगे कामकाज

How many Days Delhi banks will be closed : शनिवार से लगातार 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, आज ही निपटा लें काम.. पहले चेक कर लें कहां-कहां नहीं होंगे कामकाज

  •  
  • Publish Date - July 9, 2021 / 06:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

How many Days Delhi banks will be closed

नई दिल्ली। बैंक संबंधित कामकाज आज ही निपटा लें क्योंकि इस महीने जुलाई में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। कल यानी शनिवार से अगले कुछ दिनों तक अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इसलिए बैंक जाने से पहले आपके लिए यह जरूरी है कि आप इन छुट्टियों के बारे में डिटेल में जान लें।

पढ़ें- गर्भवती होने के बावजूद करती रही कोरोना मरीजों का इलाज, संक्रमित होने से लंग्स हो गए खराब.. ट्रांसप्लांट के लिए सीएम ने दिए 1.5 करोड़

बता दें कि दूसरे शनिवार के चलते कल यानी 10 जुलाई को बैंकों में अवकाश है और रविवार के कारण 11 और 18 जुलाई को बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा सोमवार से लेकर अगले शनिवार तक कुल 9 दिन त्योहारों की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

पढ़ें- 5G, जूही चावला ने नहीं भरा 20 लाख का जुर्माना, हाईक…

इस बीच 15 जुलाई को कोई हाॅलिडे नहीं है। बता दें कि RBI के मुताबिक, ये बैंक हॉलिडे अलग-अलग राज्यों के हिसाब से तय होती है, इसलिए जिन राज्यों में छुट्टियां तय की गई है सिर्फ उन्हीं राज्यों में बैंकों में कामकाज नहीं होंगे।

पढ़ें- चार्ज लेते ही एक्शन में रेल मंत्री, कर्मचारी अब दो …

हॉलिडे- लिस्ट

 

देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

  • 10 जुलाई 2021 – दूसरा शनिवार
  • 11 जुलाई 2021 – रविवार
  • 12 जुलाई 2021 – सोमवार – कांग (राजस्थान), रथ यात्रा (भुवनेश्वर, इम्फाल,)
  • 13 जुलाई 2021 – मंगलवार – भानु जयंती (शहीद दिवस- जम्मू और कश्मीर, भानु जयंती– सिक्किम)
  • 14 जुलाई 2021 – द्रुकपा त्शेची (गंगटोक)
  • 16 जुलाई 2021- गुरुवार – हरेला पूजा (देहरादून)
  • 17 जुलाई 2021 – खारची पूजा (अगरतला, शिलांग)
  • 18 जुलाई 2021 – रविवार
  • 19 जुलाई 2021 – गुरु रिम्पोछे के थुंगकर त्शेचु (Guru Rimpoche’s Thungkar Tshechu) (गंगटोक)
  • 20 जुलाई 2021 – मंगलवार – ईद अल अधा (देशभर में)
  • 21 जुलाई 2021 – बुधवार – बकरीद (पूरे देश में)