नई दिल्लीः Bank Holiday: देश में इन दिनों त्योहारों का सीजन चल रहा है। दिवाली आने में बस दो दिन बचे हैं। ऐसे में बैंक सहित अन्य सरकारी कामकाज बंद रहेंगे। वहीं दिवाली, ईद और छठ पूजा समेत कई त्योहारों पर बैंक सहित सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। ऐसे में कहीं बैंक बंद रहने की वजह से आपका काम प्रभावित न हो इसलिए ये जान लें की देश में किस-किस दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। बता दें कि आने वाले दिनों में अलग-अलग कारणों से 8 दिन बैंक बंद रहेंगे।
Read More : सरिये के दामों में आई भारी गिरावट, घटकर इतने हुए दाम, देखें नई कीमत
हनकी ये छुट्टियां पुरे देश में लागू नहीं होंगी। केवल राष्ट्रीय अवकाश और शनिवार (दूसरे और चौथे), रविवार को ही पुरे देश में सभी बैंकों में ताला लगा रहता है। इसके अलावा छुट्टियां राज्यों के हिसाब से होती हैं। आज से देखा जाए तो आने वाले दिनों में 8 दिन बैंकों का कामकाज नहीं होगा। इन छुट्टियों में शनिवार और रविवार भी शामिल हैं। 22 अक्टूबर को चौथा शनिवार है जिस दिन पूरे देश में एक साथ बैंकों की छुट्टी रहेगी। यह राष्ट्रीय अवकाश में आता है। इसके बाद 23 अक्टूबर को रविवार के चलते भी बैंक बंद रहेंगे।
Read More : Weather Update: बारिश के बाद अब तूफान का डर! इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
इसके अलावा 24 अक्टूबर को काली पूजा, दिवाली, दीपावली, लक्ष्मी पूजन, नरक चतुर्दशी को पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। वहीं केवल गंगटोक, हैदराबाद और इंफाल में ही बैंक खुले रहेंगे। बाकी पूरे देश में दिवाली के दिन एक साथ बैंकों की छुट्टी रहेगी। 25 अक्टूबर को भी लक्ष्मी पूजा, दीपावली, गोवर्धन पूजा पर गंगटोक, हैदराबाद, इंफाल और जयपुर में बैंक बंद रहेंगे।
इसके बाद 26 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा, विक्रम संवत नव वर्ष दिवस, भाई दूज, भाई बिज, दिवाली (बाली प्रतिपदा), लक्ष्मी पूजा, प्रवेश दिवस पर अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। 27 अक्टूबर को चित्रगुप्त जयंती, निंगोल चौबा पर गंगटोक, इंफाल में बैंक बंद रहेंगे। 30 अक्टूबर को रविवार है और 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन और छठ पर्व पर बैंक बंद रहेंगे।
जयपुर पुलिस ने सात बदमाशों को इलाके में घुमाया
2 hours ago