10 दिसंबर के बाद इस महीने इतने दिनों बंद रहेगा बैंक, हड़ताल से पहले निपटा लें जरूरी काम

Bank Closed : हड़ताल में प्रदेशभर के हजारों कर्मचारी शामिल होंगे। जिसके कारण बैंकों का काम दो दिनों तक बंद रहेगा।

  •  
  • Publish Date - December 10, 2021 / 10:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में 10 दिसंबर के बाद इस महीने बैंक आठ दिन तक बंद रहेंगे जिससे आम जनता के जरुरी काम अटक सकते हैं। बैंक के अधिकारी-कर्मचारी 16 और 17 दिसंबर को हड़ताल पर रहेंगे। इस हड़ताल में प्रदेशभर के हजारों कर्मचारी शामिल होंगे। जिसके कारण बैंकों का काम दो दिनों तक बंद रहेगा।

*IBC24 के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने 🤝🏻 के लिए Click करें*

यह भी पढ़ें : अरपा का पानी कम होते ही फिर सक्रिय हुए रेत माफिया, धड़ल्ले से कर रहे खनन

हड़ताल की वजह बैंकों के निजीकरण को लेकर किए जा रहे प्रयास हैं जिनका बैंक कर्मी विरोध जताएंगे। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर यह देशव्यापी हड़ताल रहेगी। बैंक हड़ताल के बाद 18 दिसंबर को शनिवार है, ऐसे में ज्यादा काम नहीं होगा। 19 दिसंबर को रविवार होने से बैंक की छुट्टी रहेगी।

यह भी पढ़ें : जिहादी हिंसा से अब तक हजारों की मौत, प्रधानमंत्री जोसेफ को पद से हटाया

ऐसे में लोग हड़ताल से पहले अपने जरूरी काम निपटा लें। बैंकों के निजीकरण का देशभर में विरोध किया जा रहा है। इसलिए 16 और 17 दिसंबर को बैंककर्मी हड़ताल करके सरकार को चेताएंगे।

यह भी पढ़ें :  कांग्रेस 15 नगरीय निकायों में चुनाव के लिए कल जारी करेगी घोषणा पत्र, पार्टी कर सकती है ये वादे

देखें तारीख
11 दिसंबर – शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार) 12 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश) 16 दिसंबर – गुरुवार (हड़ताल) 17 दिसंबर – शुक्रवार (हड़ताल) 18 दिसंबर – शनिवार (बैंक आधे दिन खुलेंगे) 19 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश) 25 दिसंबर – शनिवार (क्रिसमस) 26 दिसंबर – रविवार साप्ताहिक अवकाश।