Bank Holidays April 2022: अप्रैल में 15 दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी, कल से लगातार 5 दिन बंद रहेंगे बैंक..देखें लिस्‍ट

Bank Holiday April 2022: भारतीय रिजर्व बैंक ने अप्रैल महीने में होने वाली बैंकों की छुट्टियों की लिस्‍ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के अनुसार, कल यानी 1 अप्रैल से लगातार 5 दिन यानी 5 अप्रैल तक बैंक बंद रहेंगे। Bank Holidays List of April 2022

  •  
  • Publish Date - March 31, 2022 / 02:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

नई दिल्‍ली: Bank Holiday April 2022: कल से अप्रैल शुरू हो जाएगा और इसी के साथ नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत हो जाएगी, अप्रैल में गुड़ी पड़वा, आम्बेडकर जयंती और बैसाखी जैसे त्यौहारों की वजह से कुल 15 दिन बैंक बंद (Bank band) रहेंगे।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अप्रैल 2022 के लिए बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays List of April 2022) की लिस्‍ट जारी कर दी है। आरबीआई की इस लिस्‍ट के मुताबिक अगले महीने अप्रैल में बैंक कुल 15 दिन बंद रहेंगे, जिसमें साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल हैं। इसी क्रम में कल से लगातार 5 दिन यानी 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक बैंक बंद रहेंगे, हालांकि ये छुट्टियां सभी जगह एक साथ नहीं रहेंगी।

read more: स्वास्थ्य संयोजकों की हड़ताल खत्म, मुख्यमंत्री और स्वास्थमंत्री ने मांगों को पूरा करने का दिया आश्वासन

जानिए किस दिन कहां रहेंगे बैंक बंद

1 अप्रैल – बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग- लगभग सभी राज्यों में बैंक बंद
2 अप्रैल – गुड़ी पड़वा/उगाडी फेस्टिवल/नवरात्रि का पहला दिन/तेलुगू नववर्ष/सजिबू नोंगमपांबा (चैरोबा)- बेलापुर, बेंगलूरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंक बंद
3 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
4 अप्रैल – सरिहुल- रांची में बैंक बंद
5 अप्रैल – बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन- हैदराबाद में बैंक बंद

read more: सोने-चांदी की कीमतों में आई भारी कमी! रिकॉर्ड स्‍तर से 4,700 रुपए सस्ता मिल रहा है सोना, चांदी के भी गिरे भाव

RBI की लिस्ट
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays List 2022) के मुताबिक, बैंकिंग अवकाश पूरे देश में एक साथ नहीं होता है, कई छुट्टियां विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में खास अवसरों की अधिसूचना पर भी निर्भर करती है। ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होती हैं।

छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays List April 2022)

1 अप्रैल – बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग- लगभग सभी राज्यों में बैंक बंद
2 अप्रैल – गुड़ी पाड़वा/उगाडी फेस्टिवल/नवरात्रि का पहला दिन/तेलुगू नववर्ष/सजिबू नोंगमपांबा (चैरोबा)- बेलापुर, बेंगलूरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंक बंद
3 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
4 अप्रैल – सरिहुल- रांची में बैंक बंद
5 अप्रैल – बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन- हैदराबाद में बैंक बंद
9 अप्रैल – शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
10 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
14 अप्रैल – डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैशाखी/तमिल नववर्ष/चैरोबा, बिजू फेस्टिवल/बोहार बिहू- शिलांग और शिमला को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद
15 अप्रैल – गुड फ्राइडे/बंगाली नववर्ष/हिमाचल दिवस/विशू/बोहाग बिहू- जयपुर, जम्मू और श्रीनगर को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद
16 अप्रैल – बोहाग बिहू- गुवाहाटी में बैंक बंद
17 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)21 अप्रैल – गड़िया पूजा- अगरतला में बैंक बंद
23 अप्रैल – शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
24 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
29 अप्रैल – शब-ई-कद्र/जुमात-उल-विदा- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद