Banks will remain closed for 4 days: नई दिल्ली। अगर आपको बैंक में जरूरी काम करने हो तो अभी ही फटाफट निपटा लें। यदि वीकेंड का इतंजार किए तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। आपको बता दें कि बैंक शुक्रवार से रविवार तक लगातार तीन दिनों तक बैंक पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे, गुरुवार को कुछ राज्यों में स्थानीय अवकाश होने की वजह से बैंक का हॉलिडे 4 दिनों का होने वाला है।
वहीं कुछ राज्यों में 23 जनवरी यानी आज भी बैंक बंद रहेगा, जिसका मतलब है कि बुधवार ही एक ऐसा दिन है जब देश के किसी भी राज्य में बैंक बंद नहीं रहेगा। वैसे जनवरी 2024 में बैंकों को दूसरे, चौथे शनिवार, रविवार और रीजनल हॉलिडे मिलाकर कुल 16 छुट्टियां आवंटित की गई हैं।
23 जनवरी (मंगलवार)- गान-नगाई- मणिपुर में बैंक बंद हैं।
25 जनवरी (गुरुवार) थाई पूसम/मोहम्मद हजरत अली का जन्मदिन- तमिलनाडु, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश में बैंक बंद है।
26 जनवरी (शुक्रवार)- गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरे देश में बैंक बंद है।
Banks will remain closed for 4 days: गणतंत्र दिवस, जो इस वर्ष शुक्रवार को पड़ रहा है, एकमात्र राष्ट्रीय अवकाश है। उसके बाद 27 तारीख को महीने का चौथा शनिवार होगा और उस देश में सभी बैंक बंद रहेंगे। रविवार को तो बैंक बंद ही रहते हैं। ऐसे में देश में लगातार तीन दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। वैसे से लांग वीकेंड 25 जनवरी से ही शुरू हो जाएगा। जैसे तमिलनाडु, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में स्थानीय अवकाश होने की वजह से लगातार चार दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।