Good news for Bank Employees

कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, सैलरी में बंपर इजाफे के बाद हफ्ते में दो दिन की छुट्टी और टाइमिंग में बदलाव का प्रस्ताव तैयार

Good news for Bank Employees कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, प्रस्ताव तैयार, जल्द जारी होगी ये अधिसूचना! इस तरह मिलेगा लाभ, जानें अपडेट्स

Edited By :  
Modified Date: May 7, 2023 / 10:18 AM IST
,
Published Date: May 7, 2023 9:25 am IST

Good news for Bank Employees: देश के बैंक कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। महंगाई भत्ते के बाद बैंक कर्मचारियों को जल्द एक और तोहफा मिल सकता है। आगामी चुनाव से पहले बैंकों में 5 डे वर्किंग रूल लागू हो सकता है। इसके तहत कर्मचारियों को हफ्ते में सिर्फ 5 दिन काम करना होगा और की छुट्टी मिलेगी।

Good news for Bank Employees: मिली जानकारी के मुताबिक, आगामी चुनाव से पहले केन्द्र सरकार बैंक कर्मचारियों की एक पुरानी मांग को पूरा करने की तैयारी में है। केंद्र सरकार बैंक कर्मचारियों के 5 कार्य दिवसों वाले सप्ताह की मांग पर गंभीरता से विचार कर रही है।इस संबंध में इंडियन बैंक एसोसिएशन द्वारा सरकार को पहले ही प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है। माना जा रहा है कि केन्द्र सरकार जल्द इस प्रस्ताव पर मुहर लगा सकती है और फिर वित्त मंत्रालय द्वारा इस संबंध में एक अधिसूचना भी जारी की जा सकती है।

हफ्ते में मिलेगी 2 दिन छुट्टी

Good news for Bank Employees: इस फैसले के बाद बैंक कर्मचारियों को हर सप्ताह सिर्फ 5 दिन ही काम करना होगा और 2 दिन अवकाश का लाभ मिलेगा। वर्तमान में बैंक कर्मचारियों को महीने के हर रविवार को तो छुट्टी मिलती है, लेकिन हर शनिवार को बैंकों में छुट्टी नहीं होती है, बैंक हर महीने के पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को खुले होते हैं, जबकि महीने में पड़ने वाले दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक कर्मचारियों की छुट्टी होती है, लेकिन इस व्यवस्था के लागू होने के बाद रविवार के साथ हर शनिवार को भी कर्मचारियों को अवकाश मिलेगा।

टाइमिंग में भी बदलाव

Good news for Bank Employees: एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन ने बताया है कि निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट की धारा 25 के अनुसार सरकार को हर शनिवार को छुट्टी घोषित करनी होगी। RBI को भी योजना को स्वीकार करना चाहिए। 5 दिन के कार्य दिवस में कर्मचारी प्रतिदिन 40 मिनट अतिरिक्त काम करेंगे। बैंक कर्मचारियों की कार्यअवधि सुबह 9:45 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। बता दे कि पिछले साल IPO से ठीक पहले जीवन बीमा निगम, LIC ने भी 5-दिवसीय कार्य दिवस के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। अब LIC के कर्मचारी सप्ताह में सिर्फ 5 दिन काम करते हैं।

ये भी पढ़ें- इस राज्य में स्थगित हुई NEET UG 2023 की परीक्षा, ये वजह आई सामने, आज होना था एग्जाम

ये भी पढ़ें- 30 साल बाद बना नवपंचम राजयोग, इन 5 राशियों के जातकों के लिए बेहद शुभ, बदल जाएगी किस्मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers