देहरादून: Uttarakhand Crime News उत्तराखंड में उधम सिंह नगर की पुलिस बैंक कर्मचारियों द्वारा किए घोटाले का बड़ा खुलासा किया है। इंडसइंड बैंक के रुद्रपुर शाखा के मैनेजर और महिला कैशियर को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि रुद्रपुर शाखा के मैनेजर और महिला कैशियर ने 13 करोड़ 51 लाख रुपए की ठगी की है। हैरानी की बात ये है कि आरोपियों ने फर्जी चेक बनाकर सरकारी खाते से करोड़ों रुपये निकाल लिए। उनकी इस हरकत से पुलिस के भी होश उड़ गए।
Uttarakhand Crime News जानकारी के अनुसार, बैंक मैनेजर देवेंद्र सिंह और कैशियर प्रियम सिंह ने एसएलओ (स्टेट लेवल ऑफिसर) के सरकारी खाते से फर्जी चेक के जरिए यह ठगी की। उन्होंने कलर पेपर पर चेक प्रिंट करके इसे असली चेक की तरह इस्तेमाल किया। घटना का खुलासा तब हुआ जब सरकारी अधिकारी कौस्तुभ मिश्रा ने बैंक खाते की जांच की। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है कि आरोपियों ने कलर पेपर पर प्रिंट करके चेक बनाकर एसएलओ के सरकारी खाते से करोड़ों रुपये का गबन किया था। वहीं इस गबन मामले में एसएलओ कौस्तुभ मिश्रा की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। अब पुलिस ने जांच के बाद बैंक मैनेजर देवेंद्र पुत्र होशियार निवासी कुंडेश्वरी काशीपुर और कैशियर प्रिया सिंह पत्नी रजत निवासी आवास विकास रुद्रपुर को गिरफ्तार किया है।
गबन के बाद मैनेजर देवेंद्र सिंह और कैशियर प्रियम सिंह ने बैंक से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन पुलिस ने जांच के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने बैंक कर्मचारियों और अन्य लोगों से पूछताछ जारी रखी है ताकि इस घोटाले के और भी पहलुओं का पता चल सके।