ओडिशा में पर्यटक बस पलटने से बांग्लादेशी नागरिक की मौत, 15 घायल

ओडिशा में पर्यटक बस पलटने से बांग्लादेशी नागरिक की मौत, 15 घायल

ओडिशा में पर्यटक बस पलटने से बांग्लादेशी नागरिक की मौत, 15 घायल
Modified Date: April 6, 2025 / 03:08 pm IST
Published Date: April 6, 2025 1:53 pm IST

भुवनेश्वर, छह अप्रैल (भाषा) ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के नजदीक उत्तरा स्क्वायर पर रविवार तड़के एक पर्यटक बस के पलटने से एक बांग्लादेशी नागरिक की मौत हो गई और कम से कम 15 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान नुनीबला नाथ के रूप में हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पर्यटक बस 70 बांग्लादेशी यात्रियों को लेकर तीर्थस्थल पुरी की ओर जा रही थी, इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर उत्तरा स्क्वायर के पास वह पलट गई।

 ⁠

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बचाया और उन्हें भुवनेश्वर के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अधिकारी ने कहा कि तीन यात्रियों की हालत गंभीर होने के कारण ‘एम्स’ भुवनेश्वर रेफर किया गया है।

उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस को घटनास्थल से हटा लिया गया है और अन्य यात्रियों को पुरी पहुंचाने की व्यवस्था कर दी गई है।

भाषा राखी नेत्रपाल जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।