बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री को हिल्सा मछली, रसगुल्ले, आम भेजे

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री को हिल्सा मछली, रसगुल्ले, आम भेजे

  •  
  • Publish Date - June 27, 2024 / 08:02 PM IST,
    Updated On - June 27, 2024 / 08:02 PM IST

अगरतला, 27 जून (भाषा) बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बृहस्पतिवार को त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा को सद्भावना उपहार के तौर पर 50 किलोग्राम हिल्सा मछली, 50 किलोग्राम रसगुल्ले और 400 किलोग्राम आम भेजे।

साहा ने 23 जून को हसीना को 500 किलोग्राम अनानास उपहार के रूप में भेजे थे जिसके बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने भी उपहार भेजा।

अगरतला में अखौरा एकीकृत जांच चौकी पर बांग्लादेश के सहायक उच्चायोग के अधिकारियों ने यह खेप प्राप्त की और इसे जल्द ही औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री को सौंप दिया जाएगा।

बांग्लादेश के सहायक उच्चायोग के प्रथम सचिव एवं चांसरी के प्रमुख मोहम्मद रेजाउल हक चौधरी ने बताया कि उपहारों के इस आदान-प्रदान का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना और दोनों पड़ोसी देशों के बीच आपसी समझ को बढ़ाना है।

भाषा

खारी नेत्रपाल

नेत्रपाल