बंद हो सकती हैं दवाओं की ‘ऑनलाइन बिक्री’, सरकार लाएगी कड़ा कानून, जानें क्या होंगी प्रतिबंध की वजहें

  •  
  • Publish Date - March 15, 2023 / 05:13 PM IST,
    Updated On - March 15, 2023 / 05:13 PM IST

Ban on online sale of medicines: केंद्र सरकार ऑनलाइन दवा की दुकानों या ई-फार्मेसी (E-Pharmacy) को विनियमित करने की योजना बना रही है। संभव है कि इन पर प्रतिबंध भी लगा दिया जाए। हालांकि, इस पर कोई आखिरी फैसला नहीं लिया गया है। इस संबंध में पेश किया गए औषधि, चिकित्सा उपकरण और प्रसाधन सामग्री विधेयक 2023 को अभी विभिन्न मंत्रालयों के पास मंथन के लिए भेजा गया है। ये कवायद ऐसे समय में शुरू की गई है जब पिछले ही महीने नियमों के उल्लंघन को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने 20 ऑनलाइन दवा बिक्री कंपनियों को नोटिस भेजा था।

एशिया की पहली महिला लोको पायलट, अब दौड़ा रही हैं वंदे भारत एक्सप्रेस, बना चुकी हैं कई रिकॉर्ड

23 साल पुराने मामले में कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी, जाने क्या था मामला

Ban on online sale of medicines: खबरों के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ई-फार्मेसी को नियंत्रण में लाने के लिए नए विधेयक पर चर्चा की जा रही है। साथ ही मंत्री समूह ने इन पर प्रतिबंध लगाने के पक्ष में अपना मत रखा है। उनका मानना है कि इससे ग्राहक के निजी डाटा की गोपनीयता को खतरा है। इसके अलावा डॉक्टर की पर्ची के बिना दवाएं देने और मनमानी कीमतें वसूले जाने के प्रचलन को बढ़ावा मिल रहा है। उनका मानना है कि यह काफी खतरनाक है और इससे दवाओं के खुदरा बाजार को काफी नुकसान हो सकता है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक