6 से 19 जुलाई के बीच इन 6 शहरों से कोलकाता के लिए विमान सेवा पर रोक, आदेश जारी

6 से 19 जुलाई के बीच इन 6 शहरों से कोलकाता के लिए विमान सेवा पर रोक, आदेश जारी

  •  
  • Publish Date - July 4, 2020 / 11:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

नई दिल्ली। कोलकाता शहर के लिए दिल्ली, मुंबई, पुणे, नागपुर, चेन्नई और अहमदाबाद से फ्लाइट पर रोक लगा दी गई है। प्रतिबंध सोमवार से तीन हफ्ते के लिए लागू रहेगा।

पढ़ें- रामेश्वर शर्मा प्रोटेम स्पीकर बनाए गए, मंत्रिमंडल की रेस में चल रहा…

यह फैसला पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस पर रोकथाम लगाने को लेकर लिया गया है। यह सूचित किया जाता है कि दिल्ली , मुंबई, पुणे, नागपुर, चेन्नई और अहमदाबाद से कोई भी उड़ान कोलकाता लैंड नहीं करेगी। यह आदेश 6 जुलाई से 19 जुलाई तक लागू रहेगा, जब तक कि आगे के लिए आदेश नहीं आते।

पढ़ें- पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा की भाभी की कोरोना से मौत, 4 दिन पहले …

नागरिक उड्डयन मंत्रालय पश्चिम बंगाल सरकार के फ्लाइट रद्द करने के फैसले पर राजी हो गया है। बता दें कि भारत में घरेलू उड़ानों की शुरुआत 25 मई से हुई थी। लॉकडाउन के चलते देश भर में हवाई उड़ानों पर रोक लगाई गई थी. हालांकि अभी भी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी है।

पढ़ें- पूर्व सांसद को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पत्नी ने लगाया अभद्रता का आरोप

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पश्चिम बंगाल में कोरोना के 20,488 मामले दर्ज किए गए हैं, साथ ही इस महामारी से 717 लोगों की जान गई है।