बिहार। Balcony Collapse In Chapra: बिहार के छपरा से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां सारण जिले में महावीरी जुलूस के दौरान मंगलवार की रात में ऑर्केस्टा बुलाया गया था। जिसमें हजारों की भीड़ जुटी थी। इस दौरान करकटनुमा छज्जे पर खड़े होकर सैकड़ों लोग आर्केस्ट्रा का आनंद ले रहे थे, तभी छज्जा गिर गया, जिससे सैकड़ों लोग नीचे गिर गए। इस हादसे में कई लोगों के घायल हो गए।जिस वजह से मौके पर अफरातफरी मच गई।
Balcony Collapse In Chapra: बता दें कि, यह भीड़ महावीरी जुलूस में जुटी थी जहां ऑर्केस्टा का भी आयोजन किया गया था,जिसमें काफी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। इस दौरान कुछ लोग छत पर चढकर ऑर्केस्टा का मजा ले रहे थे तभी अचानक भरभराकर छज्जा गिर पड़ा। जिससे 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरा का माहौल हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने सभी भीड़ पर काबू पाया और सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है।
बिहार के छपरा में ऑर्केस्ट्रा के दौरान गिरा छज्जा
100 से ज्यादा घायल.. महावीरी जुलूस में जुटी थी भीड़#Bihar #BiharNews #Chhapra #BiharAccident #ViralVideo #Accident pic.twitter.com/gXPbpNZgZB — IBC24 News (@IBC24News) September 4, 2024