बसपा ने दिल्ली के लिए 70 प्रत्याशियों की घोषणा की

बसपा ने दिल्ली के लिए 70 प्रत्याशियों की घोषणा की

  •  
  • Publish Date - January 17, 2025 / 07:34 PM IST,
    Updated On - January 17, 2025 / 07:34 PM IST

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की।

बसपा के केंद्रीय समन्वयक नितिन सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘इस सूची में प्रमुख अनुभवी नेता और नए चेहरे दोनों हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लाल सिंह गोकलपुर से, सुंदर लोहिया घोंडा से, मुकेश कुमार कोंडली से और हमारे प्रमुख चेहरों में से एक जुगवीर सिंह किराड़ी सीट से चुनाव लड़ेंगे।’’

उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी ने कई नए उम्मीदवारों को अवसर दिया है तथा ऐसा करके जमीनी मुद्दों को सुलझाने और समावेशी विकास को बढ़ावा देने की उनकी क्षमता पर विश्वास व्यक्त किया है।

यह घोषणा नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन की गई।

दिल्ली में पांच फरवरी को विधानसभा चुनाव है। परिणाम की घोषणा आठ फरवरी को की जाएगी।

भाषा राजकुमार दिलीप

दिलीप