बालासोर। Bahanaga train accident ओड़िशा के बालेश्वर में दर्दनाक ट्रेन हादसा हो गया है। इस भीषण हादसे में लगातार मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब तक इस हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 900 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। हादसा इतना भयानक था कि पूरे देश को झकझोर कर दिया है।
Bahanaga train accident ट्रेन हादसे का वीडियो सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि कैसा मंजर है। वीडियो दुर्घटना स्थल का है जिसे ड्रोन कैमरे से शूट किया गया है। आप देख सकते हैं कि कैसे ट्रेन बेपटरी हो गई है और राहत व बचाव कार्य जारी है।
Read More: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कई घटनाओं में शामिल 3 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
वीडियो में ये भी देख सकते हैं कि भारतीय सेना को घायल नागरिक को रेस्क्यू करने और उपचार में सहायता प्रदान के लिए तैनात किया गया है। एंबुलेंस और सहायता सेवाओं के साथ सेना की चिकित्सा और इंजीनियरिंग टीमों को पूर्वी कमान से तैनात किया गया है। टीमों को कई जगहों से भेजा गया है ताकि घटना स्थल पर जल्द से जल्द पहुंचा जा सके।
#WATCH ओडिशा: बालासोर ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों का आंकड़ा 238 हो गया है, लगभग 900 लोग घायल हुए हैं। बचाव अभियान चल रहा है। वीडियो दुर्घटना स्थल पर ड्रोन कैमरे से लिया गया है। pic.twitter.com/O5jIdZwNHL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2023