Bahanaga train accident: ट्रेन के नीचे घुसे फोटोग्राफी करा रहे रेलमंत्री, पूर्व IAS ने ट्वीट कर अश्विनी वैष्णव को घेरा

Bahanaga train accident: उड़ीसा के बालासोर में हुए ट्रेन एक्सीडेंट के बाद केंद्रीय रेल मंत्री घटनास्थल पर पहुंचे। वह लगातार घटना से जुड़े अपडेट

  •  
  • Publish Date - June 3, 2023 / 01:38 PM IST,
    Updated On - June 3, 2023 / 01:38 PM IST

भुवनेश्वर : Bahanaga train accident: उड़ीसा के बालासोर में हुए ट्रेन एक्सीडेंट के बाद केंद्रीय रेल मंत्री घटनास्थल पर पहुंचे। वह लगातार घटना से जुड़े अपडेट ले रहे हैं। हाई लेवल समिति का गठन कर जांच की बात कही है। हालांकि उनकी फोटो और वीडियो शेयर कर कुछ लोग सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। इतना ही नहीं, विपक्ष के कई नेताओं ने इस्तीफे की मांग की है।

यह भी पढ़ें : Bahanaga train accident: पीएम नरेंद्र मोदी ओडिशा के लिए रवाना, ट्रेन हादसे के मद्देनजर स्थिति की करेंगे समीक्षा 

लोगों के निशाने पर आए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव

Bahanaga train accident:  घटना के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव मौके पर रवाना हो गए थे। सुबह-सुबह ही वह घटनास्थल पर पहुंचे और बोगियों के बीच घुसकर वह जायजा लेते नजर आये। जिसका फोटो और वीडियो शेयर कर विरोधी उन पर तंज कस रहे हैं तो कुछ इस्तीफा मांग रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Bahanaga train accident: घायलों के लिए भगवान बना गणेश, साथियों के साथ मिलकर 200 से 300 लोगों का किया रेस्क्यू 

पूर्व IAS ने ट्वीट कर कही ये बात

Bahanaga train accident:  पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा, “ट्रेन के नीचे घुसे फोटोग्राफी करा रहे, रेलमंत्री जी…ये रोग सब को लगा दिया, साहब ने। शर्म और नैतिकता से इस्तीफा क्या देंगे, यहां तो बलात्कार का आरोपी MP, थार से कुचलने का आरोपी मंत्री तक इस्तीफा नहीं देते।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें