भुवनेश्वर : Bahanaga train accident: उड़ीसा के बालासोर में हुए ट्रेन एक्सीडेंट के बाद केंद्रीय रेल मंत्री घटनास्थल पर पहुंचे। वह लगातार घटना से जुड़े अपडेट ले रहे हैं। हाई लेवल समिति का गठन कर जांच की बात कही है। हालांकि उनकी फोटो और वीडियो शेयर कर कुछ लोग सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। इतना ही नहीं, विपक्ष के कई नेताओं ने इस्तीफे की मांग की है।
Bahanaga train accident: घटना के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव मौके पर रवाना हो गए थे। सुबह-सुबह ही वह घटनास्थल पर पहुंचे और बोगियों के बीच घुसकर वह जायजा लेते नजर आये। जिसका फोटो और वीडियो शेयर कर विरोधी उन पर तंज कस रहे हैं तो कुछ इस्तीफा मांग रहे हैं।
Bahanaga train accident: पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा, “ट्रेन के नीचे घुसे फोटोग्राफी करा रहे, रेलमंत्री जी…ये रोग सब को लगा दिया, साहब ने। शर्म और नैतिकता से इस्तीफा क्या देंगे, यहां तो बलात्कार का आरोपी MP, थार से कुचलने का आरोपी मंत्री तक इस्तीफा नहीं देते।”
ट्रेन के नीचे घुसे फोटोग्राफी करा रहे, रेलमंत्री जी…ये रोग सब को लगा दिया, साहब ने।
शर्म और नैतिकता से इस्तीफा क्या देंगे,यहां तो बलात्कार का आरोपी MP,थार से कुचलने का आरोपी मंत्री तक इस्तीफा नहीं देते।
।।अब तक 233 मरे 900 घायल,खून से लथपथ लाशें,चीत्कार के बीच, हृदतविदारक… pic.twitter.com/hsN05QCJLT
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) June 3, 2023