Bagh Nakh News: मराठा सामराज्य की नींव रखने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज से जुडा इतिहास आज भी लोगों को साहस और एक सफल, आत्मसम्मान से भरा जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है। यहां तक की छत्रपति शिवाजी महाराज के खास हथियार बाघ नख को लेकर भी उनके जानने वालों में दिलचस्पी देखने को मिलती है। इसी हथियार से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है।
जानकारी के अनुसार महाराज का ये खास हथियार बाघ नख वापस भारत लाया जाएगा, जो फिलहाल इंग्लैंड में है, बताया जाता है कि ये हथियार मराठाओं की राजधानी सतारा में था और 1818 में मराठा पेशवा ने ईस्ट इंडिया कंपनी के अधिकारी जेम्स ग्रांट डफ को ये हथियार भेंट किया था। 1824 में वापस जाते वक्त डफ वापस हथियार को इंग्लैंड ले गए। और फिर उन्होंने बाघ नख को लंदन की विक्टोरिया और अल्बर्ट म्यूजियम को दान कर दिया था।
महाराष्ट्र के कल्चर मिनिस्टर इस माहिने के अंत तक लंदन जाएंगे और बाघ नख वापस लाने के लिए एक समझौता पत्र साइन करेंगे। अनुमान है कि इस साल के अंत तक बाघ नख भारत वापस आ जाएगा। इनकी पुरी टीम 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक लंदन में रहेगी।
बाघ याने की शेर, और नख याने की नाखून, अर्थात शेर के नाखून जैसा हथियार। बताया जाता है कि बाघ के पंजों की तरह दिखने वाला खंजर खास तौर से पहली बार छत्रपति शिवाजी महाराज के लिए ही तैयार किया गया था, ये हथियार वर्तमान वक्त में मिलने वाले नकल डस्टर (Knuckle Duster) की तरह ही है। ये हथियार हाथों की उंगलियों में बड़ी आसानी ले फिट हो जाता है।
इतिहास में दर्ज है कि शिवाजी महाराज ने इस हथियार का इस्तमाल बीजापुर सल्तनत के सेनापति अफजल खान के खिलाफ किया था , दरअसल 1659 में शिवाजी महाराज और बीजापुर सल्तनत के सेनापति अफजल खान के बीच एक मुलाकात हुई थी, जिसमें अफजल खान ने वादाखिलाफी करते हुए शिवाजी से गले मिलते हुए वार कर दिया था, जिस पर पलटवार करते हुए शिवाजी से बाघनख से हमला किया और एक ही झटके में अफजल खान को चीर दिया था। यह वो वक्त था जब बीजापुर सल्तनत का प्रमुख आदिल शाह और छत्रपति के बीच के बीच युद्ध चल रहा था।
दरअसल अफजल खान ने शिवाजी महाराज को मारने की योजना बनाई थी, उसी ने उन्हें मिलने बुलाया था, और मुलाकात के दौरान उसने शिवाजी की पीठ में खंजर भोंकने की कोशिश की। पलटकर शिवाजी ने बाघ नख से हमला किया औऱ अफजल को मौत के घाट उतार दिया।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत