बदरीनाथ उपचुनाव: उत्तराखंड के सुदूर मतदान केंद्रों के लिए मतदान कर्मियों के 17 दल रवाना

बदरीनाथ उपचुनाव: उत्तराखंड के सुदूर मतदान केंद्रों के लिए मतदान कर्मियों के 17 दल रवाना

  •  
  • Publish Date - July 8, 2024 / 04:42 PM IST,
    Updated On - July 8, 2024 / 04:42 PM IST

गोपेश्वर, आठ जुलाई (भाषा) उत्तराखंड में बदरीनाथ विधानसभा सीट के लिए 10 जुलाई को होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर सुदूर मतदान केंद्रों के लिए मतदान कर्मियों के 17 दल सोमवार को रवाना हुए।

अधिकारियों ने कहा कि ‘वीवीपैट’ और ‘ईवीएम’ तथा अन्य मतदान सामग्री से सुसज्जित मतदान कर्मियों के 17 दल अपने-अपने गंतव्य स्थल के लिए रवाना हुए। उन्होंने कहा कि दलों के रवाना होने के अवसर पर सामान्य पर्यवेक्षक अनिता रामचन्द्रन, जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना, अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश, सहायक निवार्चन अधिकारी आरके पांडे और अन्य नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

उन्होंने कहा कि मतदान कर्मियों के 193 और दलों को मंगलवार को उनके गंतव्यों के लिए भेजा जाएगा।

उपचुनाव के लिए कुल 210 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि दूरस्थ मतदान केंद्रों में मोल्टा, जखोला, किमाना, डुमक, कलगोथ, नीती, गमशाली, कैलाशपुर, जेलम, कोशा, जुम्मा, द्रोणागिरी, मलारी, ईरानी, ​​झिंझी, गौना और पाना शामिल हैं।

जिले में भूस्खलन के कारण कई मार्गों के अब भी अवरुद्ध रहने से उपचुनाव कराना एक चुनौती हो सकता है।

भाषा संतोष नरेश

नरेश