rain heavily till August 27
नई दिल्ली। मौसम विभाग के अनुसार देश के कई राज्यों में अभी 27 अगस्त तक बारिश का दौर रहेगा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि अगले कुछ घंटों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, संभल, सियाना, बहजोई समेत कई क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
पढ़ें- कोरोना वैक्सीन का स्लाट बुक अब whatsapp से भी.. ये है पूरा प्रोसेस
इसके साथ ही आइएमडी ने कहा कि सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय सहित पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में 27 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना है।
पढ़ें- बिल गेट्स को पाकिस्तानी ठग ने लगाया 7 अरब का चूना.. यहां किया गया दावा
इस दौरान बिहार में भी बारिश का दौर जारी रहने की उम्मीद है। पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 27 अगस्त तक बारिश होगी।
पढ़ें- बसों के परमिट के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू, केवल ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे एप्लीकेशन
तमिलनाडु, केरल और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में 23, 26 और 27 अगस्त को बारिश होगी। राजस्थान के कई हिस्सों में 27 तारीख तक हल्की बारिश होने की संभावना है व कई अन्य क्षेत्रों में 25 से 27 अगस्त तक शुष्क मौसम रहने की संभावना भी है।