नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में सियासी घमासान मचा हुआ है। सियासी बयानबाजी का दौर भी जोरों पर है। इसी बीच खबर आई है कि ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने बुधवार को भाजपा का दामन थाम लिया है। नेहवाल ने भाजपा महासचिव अरुण कुमार सिंह की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्याता ली है। इस मौके पर उनकी बहन चंद्रांशु भी पार्टी में शामिल हुई।
भाजपा की सदस्यता लेने के बाद साइना नेहवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि उन्होंने पीएम मोदी के काम से प्रभावित होकर भाजपा ज्वॉइन की है और राजनीति में आकर नरेंद्र मोदी की तरह देश के लिए काम करना चाहती है। उन्होंने भी कठिन परिश्रम कर देश के लिए कई पदक जीते और पीएम मोदी भी देश के लिए अथक परिश्रम कर रहे हैं। मुझे खुशी होगी कि राजनीति में आकर देश की सेवा करने का मौका मिलेगा। भाजपा देश के लिए काम कर रही है।
Read More: पीएससी में 27 फीसदी आरक्षण पर रोक के बाद 400 से अधिक पदों पर नियुक्…
#WATCH Badminton Player Saina Nehwal on joining BJP: The way Prime Minister works day & night, I like it very much. I like doing something for the country & BJP is a party that is doing good work for the country, I am happy to have joined the party. pic.twitter.com/q8oHcemoLh
— ANI (@ANI) January 29, 2020