नई दिल्लीः आज के दौर में मोबाइल हर किसी के जीवन का अहम हिस्सा बन गया है। इसके बिना लोग अपने आप को अधूरे महसूस करते है। लेकिन इसके कई नकारात्मक प्रभाव देखने के मिल रहा है। एक ताजा मामले में राजस्थान के एक युवक को मोबाइल की इस प्रकार लत लगी कि उन्होनें अपने परिवार वालों को नहीं पहचान पा रहा है। परिवार वालों ने युवक के अस्पताल में भर्ती कराया है।
Read more : अभिनेत्री अमीषा पटेल की बढ़ सकती है मुश्किलें, भोपाल जिला न्यायालय ने जारी किया वारंट
मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के का रहने वाला 20 साल का अकरम बिजली बाइंडिंग का काम करता है। वह पिछले पांच दिन से सोया नहीं है। युवक के चाचा ने बताया कि पिछले एक महीने से वह अपना टाइम मोबाइल पर ज्यादा स्पेंड करने लगा था। कई बार तो ऐसा हो जाता था कि वह पूरी-पूरी रात मोबाइल पर लगा रहता था। उसकी लत इस कदर बढ़ गई थी कि उसने खाना-पीना तक छोड़ दिया था। अकरम की मां ने बताया कि जब वह उसे खाना देने जाती थीं तो वह खाने को बिस्तर पर गिरा देता था।
Read more : उर्फी जावेद ने अब पॉप स्टार को किया कॉपी, एलुमिनियम फॉयल की ड्रेस में आई नजर, यूजर बोले ‘सस्ती रिहाना’
युवक की यह हालत देखने के बाद घरवाले परेशान हो उठे। वह उसे लेकर चुरू के अस्पताल पहुंचे। यहां पर मनोचिकित्सक अब अकरम का इलाज कर रहे हैं। डॉक्टरों ने उसका सिटी स्कैन कराया है और अब उसके हिसाब से युवक का इलाज किया जा रहा है।