पहलवान बबीता फोगाट ने वीडियो जारी कर दोहराई अपनी बात, तबलीगी जमात ना होती तो खुल गया होता लॉकडाउन

पहलवान बबीता फोगाट ने वीडियो जारी कर दोहराई अपनी बात, तबलीगी जमात ना होती तो खुल गया होता लॉकडाउन

  •  
  • Publish Date - April 17, 2020 / 02:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

नई दिल्ली । भारत में कोरोना संकट को लेकर जमातियों को सबसे बड़ा जिम्मेदार बताया जा रहा है। इसको लेकर पहलवान बबीता फोगाट ने एक ट्वीट भी किया था। विवादित ट्वीट के बाद पहलवान और बीजेपी में शामिल हो चुकी बबीता फोगाट ने एक वीडियो जारी कर कहा कि वह अब भी ट्वीट में कही गई अपनी बात पर कायम हैं। बबीता ने वीडियो में कहा, ‘‘कुछ लोग सोशल मीडिया पर गलत-गलत मैसेज करने लगे, गालियां देने लगे और फोन करके धमकी देने लगे हैं, मैं उनसे कहना चाहूंगी कि मैं अपने ट्वीट पर कायम हूं, जिन्हें सच सुनने में समस्या है वे अपने आप में सुधार लाकर सच सुनने की आदत डाल लें।’’

ये भी पढ़ें- दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, बरा…

इससे पहले बबीता ने जमातियों पर ट्वीट किया था अब वीडियो में कहा, ‘‘जो लोग धमकी दे रहे हैं, उन लोगों को कह रही हूं कि कान खोलकर सुन लो। दिमाग में बैठा लो। मैं कोई जायरा वसीम नहीं हूं, जो तुम्हारी धमकियां सुनकर घर बैठ जाऊंगी। मैं बबीता फोगाट हूं, देश के लिए लड़ी हूं और ऐसे ही लड़ती रहूंगी।’’

ये भी पढ़ें- बिना मास्क पहने युवक पहुंचा कलेक्ट्रेट, नगर निगम प्रशासन ने थमाया च…

यदि आप बबीता फोगाट को सपोर्ट करते हैं तो उन तक यह बात जरूर पहुंचा दीजिए और उनको बोलिए ध्यान से कान खोल कर सुन लें।
बबीता फोगाट ने कहा, ‘‘मैंने ट्वीट पर कुछ गलत नहीं लिखा। उस ट्वीट पर अब भी कायम हूं। मैंने उन लोगों के बारे में लिखा है जिन्होंने कोरोना संक्रमण को फैलाया है। क्या तबलीगी जमात के लोगों ने कोरोना संक्रमण को नहीं फैलाया? क्या वे नंबर-1 पर नहीं बने हुए।’’

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में आज 142 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, अकेले इंदौर म…

बबीता फोगाट ने कहा ‘‘तब्लीगी जमात के लोगों ने हिंदुस्तान में कोरोना नहीं फैलाया होता तो लॉकडाउन कब का खुल चुका होता और कोरोना हार गया होता। मैनें धर्म, समुदाय या किसी जाति के बारे में नही लिखा मैनें उन लोगों के बारे में लिखा जिन्होंने कोरोना फैलाया है। ’’

देखें वीडियो-