Baba Siddique Murder: एनसीपी अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या, हिरासत में दो संदिग्ध

Firing on Baba Siddique: मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या का दी गई है। बाबा सिद्दीकी NCP अजित गुट के नेता थे।

  •  
  • Publish Date - October 12, 2024 / 10:53 PM IST,
    Updated On - October 12, 2024 / 10:57 PM IST

Baba Siddique Murder: मुंबई में एनसीपी अजित पवार गुट के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बाबा सिद्दीकी को तीन गोली लगी थी, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर बांद्रा खेरवाड़ी सिगनल के पास उनपर गोलीबारी हुई थी।

लीलावती अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया है। बांद्रा ईस्ट में बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग की गई, जो कि निर्मल नगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत की घटना बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मुंबई क्राइम ब्रांच की टीमें स्पॉट पर पहुंच गई हैं। वहीं इस मामले में दो लोगों को पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि आफिस से निकलते समय उनकी हत्या की गई है।

read more:  Firing On Baba Siddiqui: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मार कर हत्या, अज्ञात हमलावरों ने की थी कई राउंड फायरिंग 

इस मामले में शिवसेना(UBT) नेता आनंद दुबे ने कहा, “मुंबई में अगर पूर्व विधायक सुरक्षित नहीं हैं…जो पहले मंत्री भी रह चुके हैं, जो सरकार के साथ हैं, जिनका पुत्र अभी विधायक है, ऐसे लोगों की जान सुरक्षित नहीं है तो यह सरकार आम आदमी को क्या सुरक्षा देगी… अगर अपने विधायक-पूर्व मंत्री को सुरक्षित नहीं रख सकते हैं तो देवेंद्र फडणवीस जी आप इस्तीफा दे दीजिए। एकनाथ शिंदे को राज्य के सीएम पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। मुंबई की सड़कों पर दिनदहाड़े फायरिंग हो रही है। तीन राउंड फायरिंग हो रही है और लोगों पर गोलियां चलाई जा रही हैं… अपराधियों को कोई डर नहीं है… महायुति और भाजपा की नीतियों ने राजनीति को बदनाम कर दिया है…”

read more:  CM Vishnudeo Sai celebrated Dussehra: डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में रावण दहन कार्यक्रम में हुए शामिल हुए सीएम विष्णुदेव साय, प्रदेशवासियों को दशहरा पर्व की दी शुभकामनाएं 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो