Baba Siddique Murder Update: बीती रात कल यानी 12 अक्टूबर को एनसीपी नेता व पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की अज्ञात हमलावों द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी। जिसके बाद बाबा सिद्दीकी के दुनिया से जाने से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में कोहराम मच गया है। सलमान खान से लेकर शिल्पा शेट्टी तक सभी सेलेब्स भावुक नजर आ आ रहे हैं। बाबा सिद्दीकी के निधन की खबर मिलते ही तमाम पॉलिटिशियन और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज हॉस्पिटल पहुंचे थे।
वहीं आज उनको मुंबई के मरीन लाइंस के बड़ा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। उनके अंतिम दर्शन के लिए नेताओं के साथ ही फ़िल्मी सितारें पहुंच रहे हैं। उनका पार्थिव शरीर बांद्रा में मौजूद उनके घर पर है। फिल्म इंडस्ट्री के भी कई बड़े सितारे उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए आ रहे हैं। कुछ समय पहले उनके करीबी दोस्त फिम अभिनेता सलमान खान, सोहेल खान भी बहन अर्पीता खान, अलवीरा, जीजा अतुल अग्निहोत्री थे, भाभी शुरा खान, और करीबी दोस्त यूलिया वेंतूर समेत कई अन्य फ़िल्मी सितारे उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके बांद्रा पाली हिल आवास पहुंचे। वहीं शिवसेना UBT नेता आदित्य ठाकरे, के अलावा पूर्व क्रिकेटर और राजनेता अजहरूद्दीन उनके आवास पहुंचे। फिलहाल बाबा सिद्दीकी के अंतिम दर्शन के लिए नेताओं के साथ ही फ़िल्मी सितारों और उनके चाहने वालों के साथ ही पार्टी के कार्यकता समेत पदाधिकारियोंका पहुंचना शुरू है।
Baba Siddique Murder Update: बता दें कि, 13 अक्टूबर यानी आज शाम बाबा सिद्दीकी का अंतिम संस्कार होगा। मकबा हाइट्स में मगरिब की नमाज के बाद बाबा सिद्दीकी का नमाज-ए-जनाजा शाम 7 बजे पढ़ी जाएगी। मकबा हाइट्स, 15 A, पाली रोड, पाली नाका, बांद्रा (पश्चिम) में बाबा सिद्दीकी की लास्ट राइट्स होंगी। इसके बाद रात 8:30 बजे बड़ा कब्रिस्तान, मरीन लाइन्स स्टेशन के सामने बाबा सिद्दीकी को दफनाया जाएगा। इतना ही नहीं राजकीय सम्मान के साथ बाबा सिद्दीकी को विदाई दी जाएगी।
डीएनडी फ्लाईवे टोलमुक्त बना रहेगा : न्यायालय
30 mins ago