Baba Balaknath Romance With Lady in Running Car Video Viral

Baba Romance in Car Video: चलती कार में महिला के साथ रंगरलियां मनाते नजर आए ‘बाबा’, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल

Baba Balaknath Romance in Running Car | चलती कार में महिला के साथ रंगरलियां मनाते नजर आए 'बाबा', सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल

Edited By :  
Modified Date: October 20, 2024 / 11:47 AM IST
,
Published Date: October 20, 2024 11:47 am IST

चितौड़गढ़: Baba Balaknath Romance in Running Car राजस्थान में इन​ दिनों रंगीन मिजाज लोगों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हाल ही में चित्तौड़गढ़ नगर परिषद के अध्यक्ष संदीप शर्मा का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद सियासी गलियारे में हंगामा हो गया। वहीं, अब सोशल मीडिया पर राजस्थान के एक बाबा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बाबा एक महिला के साथ चलती कार रंगरलियां मनाते हुए नजर आ रहे हैं।

Read More: Ravivar Ke Upay : रविवार के दिन करें ये उपाय, सूर्यदेव की बरसेगी कृपा, बन जाएंगे बिगड़े काम 

Baba Balaknath Romance in Running Car सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक भगवाधारी व्यक्ति चलती कार में महिला के साथ अय्याशी करते नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि भगवाधारी शख्स बाबा बालकनाथ हैं, जो लक्ष्मणगढ़ के क्षेत्रपाल मंदिर के पुजारी हैं। फिलहाल महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बाबा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

Read More: Today News and Live Updates 20 October 2024: राजस्थान सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत, विमानों को धमकी मामले में गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट, यहां जानें आज की बड़ी खबरें 

बताया गया कि एक रोज ये महिला बाबा बालकनाथ के मंदिर पहुंचती है, जहां उसे बाबा का ड्राइवर राजेश मिलता है। वो लड़की को बाबा का प्रसाद देता है और कहता है इस प्रसाद से तुम्हारा कल्याण होगा। उस दिन लड़की की बाबा से सिर्फ मुलाकात हुई, फिर एक रोज़ जब लड़की मंदिर आती है तो बाबा बालकनाथ उसे गाड़ी में घर छोड़ने की बात करता है।

Read More: Indore News : फैजान के पास मिला फर्जी CBI कार्ड.. कैफे की आड़ में चलाता था सेक्स रैकेट, जांच में जुटी पुलिस

बाबा की बात मानकर लड़की उनके साथ कार में सवार होकर चली जाती है। रास्ते में बाबा लड़की को प्रसाद के नाम पर पेड़ा खिलाते हैं जिसके बाद वो बेहोश हो जाती है और इसके बाद शुरू होता है बाबाजी का असली खेल। बताया गया कि बाबा और उनके ड्राइवर ने लड़की का तीन बार बलात्कार किया है और उसका वीडियो बना लिया। ताकि भविष्य में उसे ब्लैकमेल किया जा सके।

Read More: Meerut BJP Leader Viral Video: भाजपा नेता ने महिला के साथ की गंदी बात, पुलिस वालों के सामने ही कहा- आ तू ही…ले, देर रात हुआ जमकर हंगामा

वहीं, बाबा की ब्लैकमेलिंग से परेशान पीड़िता ने थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने बातया किमंदिर के बाबा बालक नाथ ने तंत्र-विद्या से उसके परिवार की समस्याओं को दूर करने का वादा किया या कहें कि झांसा दिया। इसके बाद बाबा और उनका ड्राइवर लड़की को लूटता रहा और रेप करता रहा। इसके लिए लड़की से कहा गया, अगर अपनी और अपने परिवार वालों की जान बचानी है तो बाबा की सेवा में हाज़िरी लगाती रहो। फिलहाल लड़की की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन सीकर पुलिस भी थोड़ा हिली हुई है क्योंकि मामला एक बाबा से जुड़ा है और बेहद सेन्सिटिव है। अपनी सफाई में बाबा बालकनाथ ने यही कहा है कि ये उन्हें बदनाम करने की एक साजिश है।

Read More: CG Road Accident: छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत, धमतरी में छात्रों को हाइवा ने रौंदा, अंबिकापुर में भी दो की मौत 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो