चितौड़गढ़: Baba Balaknath Romance in Running Car राजस्थान में इन दिनों रंगीन मिजाज लोगों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हाल ही में चित्तौड़गढ़ नगर परिषद के अध्यक्ष संदीप शर्मा का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद सियासी गलियारे में हंगामा हो गया। वहीं, अब सोशल मीडिया पर राजस्थान के एक बाबा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बाबा एक महिला के साथ चलती कार रंगरलियां मनाते हुए नजर आ रहे हैं।
Baba Balaknath Romance in Running Car सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक भगवाधारी व्यक्ति चलती कार में महिला के साथ अय्याशी करते नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि भगवाधारी शख्स बाबा बालकनाथ हैं, जो लक्ष्मणगढ़ के क्षेत्रपाल मंदिर के पुजारी हैं। फिलहाल महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बाबा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।
बताया गया कि एक रोज ये महिला बाबा बालकनाथ के मंदिर पहुंचती है, जहां उसे बाबा का ड्राइवर राजेश मिलता है। वो लड़की को बाबा का प्रसाद देता है और कहता है इस प्रसाद से तुम्हारा कल्याण होगा। उस दिन लड़की की बाबा से सिर्फ मुलाकात हुई, फिर एक रोज़ जब लड़की मंदिर आती है तो बाबा बालकनाथ उसे गाड़ी में घर छोड़ने की बात करता है।
बाबा की बात मानकर लड़की उनके साथ कार में सवार होकर चली जाती है। रास्ते में बाबा लड़की को प्रसाद के नाम पर पेड़ा खिलाते हैं जिसके बाद वो बेहोश हो जाती है और इसके बाद शुरू होता है बाबाजी का असली खेल। बताया गया कि बाबा और उनके ड्राइवर ने लड़की का तीन बार बलात्कार किया है और उसका वीडियो बना लिया। ताकि भविष्य में उसे ब्लैकमेल किया जा सके।
वहीं, बाबा की ब्लैकमेलिंग से परेशान पीड़िता ने थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने बातया किमंदिर के बाबा बालक नाथ ने तंत्र-विद्या से उसके परिवार की समस्याओं को दूर करने का वादा किया या कहें कि झांसा दिया। इसके बाद बाबा और उनका ड्राइवर लड़की को लूटता रहा और रेप करता रहा। इसके लिए लड़की से कहा गया, अगर अपनी और अपने परिवार वालों की जान बचानी है तो बाबा की सेवा में हाज़िरी लगाती रहो। फिलहाल लड़की की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन सीकर पुलिस भी थोड़ा हिली हुई है क्योंकि मामला एक बाबा से जुड़ा है और बेहद सेन्सिटिव है। अपनी सफाई में बाबा बालकनाथ ने यही कहा है कि ये उन्हें बदनाम करने की एक साजिश है।
👉राजस्थान : सीकर जिले में कार में रोमांस कर रहे बाबा बालकनाथ पर पुलिस ने रेप की FIR दर्ज की।
👉पीड़िता का आरोप है कि बाबा ने तंत्र-मंत्र के सहारे परेशानियां दूर करने का भरोसा दिया और इज्जत लूटता रहा।
👉फिर धमकियां दी कि परिवार की इज्जत बचानी हो तो बाबा की सेवा में हाजिरी… pic.twitter.com/T1yTVJ9Fnb— Deepak Dilliwar (@DeepakDilliwar) October 20, 2024