Ayushman Card Download : नई दिल्ली। भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए आयुष्मान योग कार्ड योजना के तहत आयुष्मान कार्ड के माध्यम से आज देश के लाखों लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा प्राप्त हो रही है। देश के ऐसे नागरिक जो आर्थिक रूप से कमजोर है और जिनका नाम बीपीएल सूची में शामिल है वे आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं और 5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज हर साल प्राप्त कर सकते हैं।
Ayushman Card Download : इस योजना को लॉन्च करने का उद्देश्य गरीब नागरिकों तक मुफ्त स्वास्थ्य सेवा पहुंचाना है। इस योजना के तहत गंभीर बीमारियों को शामिल किया गया है और लाभार्थी आयुष्मान कार्ड योजना के तहत शामिल किए गए अस्पतालों में इस योजना का लाभ उठा सकते है। अगर आपने आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया था तो आप अपने आयुष्मान कार्ड को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया आगे बताई गई है।
आयुष्मान भारत कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा जहां दाहिनी ओर आपको “Login” का विकल्प देखने को मिलेगा। यहां आपको “बेनिफिशियरी लॉगिन” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे, इस पेज में आपको आधार से रजिस्टर मोबाइल नंबर इंटर करना होगा।
फिर इस नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा, उस ओटीपी को कैप्चा कोड के साथ दर्ज करके लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
फिर एक नया पेज ओपन होगा, इसमें आपको अपने राज्य और जिले का नाम चुनना होगा, फिर स्कीम सेक्शन में जाकर “प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
इतना करने के बाद आपको फैमिली आईडी, आधार नंबर, नाम, लोकेशन, PMJAY ID आदि के माध्यम से खुद को वेरीफाई करना होगा और आयुष्मान कार्ड चेक करने के लिए नीचे दिए गए “सर्च” के बटन पर क्लिक करना होगा।
अभी आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, इस पेज में आपको आधार आईडी या फैमिली आईडी से जुड़े सभी आयुष्मान भारत कार्ड देखने को मिल जाएंगे।
इस कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपको ऊपर दिए गए “डाउनलोड कार्ड” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
फिर वापस से आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे आपको वेरीफाई करना होगा।
इसके बाद आप जिस आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करके डाउनलोड कर सकते हैं, आपका आयुष्मान कार्ड पीडीएफ के रूप में आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा।
आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड करने का एक और तरीका है जिसकी प्रक्रिया नीचे दी जा रही है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
सबसे पहले आप प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://bis.pmjay.gov.in/ पर विजिट करें।
अब आपको इस पोर्टल में लॉगिन डिटेल्स दर्ज करके लॉगिन करना होगा।
इसके बाद आपको “Download Ayushman Card” पर क्लिक कर देना है।
आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहां आपको योजना का नाम, राज्य का नाम और आधार नंबर एंटर करके खुद को वेरीफाई करना होगा।
इतना करने के बाद आपके सामने आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने का विकल्प आ जाएगा और आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।