Ayushman Card Online Registration : अब आयुष्मान कार्ड बनवाना हुआ बहुत आसान, घर बैठे करें आवेदन, यहां देखें पूरी प्रक्रिया

Ayushman Card Online Registration : आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन पूरा कर सकते हैं।

  •  
  • Publish Date - October 25, 2024 / 01:37 PM IST,
    Updated On - October 25, 2024 / 01:39 PM IST

Ayushman Card Online Registration : भारत सरकार द्वारा देश के नागरिकों की सेवा के लिए एक योजना बनाई गई है, जिसे हम आयुष्मान भारत योजना के नाम से जानते हैं। आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से देश के नागरिकों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराए जाते हैं। हम आपको बता दें की अगर आपको आयुष्मान कार्ड से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है, तो आज हम आपको आयुष्मान कार्ड से जुड़ी जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं।

अगर आपके पास आयुष्मान कार्ड है, तो आप किसी भी बड़ी बीमारी का इलाज मुफ्त में करवा पाएंगे क्योंकि भारत सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से आयुष्मान कार्ड धारकों को मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जाता है, इसलिए आप सभी को आयुष्मान कार्ड बनवाना अनिवार्य है। इस कार्ड को बनवाने के लिए आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण

चलिए बताते हैं.. जो नागरिक यह कार्ड बनवाना चाहते हैं, वे आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन पूरा कर सकते हैं। अगर आपका यह कार्ड बन जाता है तो आपको इलाज के दौरान 5 लाख तक का खर्च नहीं करना पड़ेगा, यानी इस कार्ड के जरिए लाभार्थियों को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है।

इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए क्योंकि इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास सभी पात्रता और पूरे दस्तावेज होने चाहिए, जिसकी जानकारी लेख में दी गई है, इसे ध्यान से पढ़ें और इसके साथ ही इस कार्ड को बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी बताई गई है, जिसका आपको पालन करना चाहिए।

बता दें कि आयुष्मान कार्ड योजना का महत्व जैसा कि आप जानते होंगे कि पहले के समय में गरीबों के लिए बड़ी बीमारियों का इलाज करवाना संभव नहीं था, लेकिन अब वे किसी भी बीमारी का इलाज आसानी से करवा पा रहे हैं और ऐसा इसलिए संभव हो पा रहा है क्योंकि उनके पास आयुष्मान कार्ड उपलब्ध है, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें मुफ्त इलाज मिलता है और इससे आप आसानी से इसका महत्व समझ गए होंगे।

आयुष्मान कार्ड योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

– पहचान पत्र
– पासपोर्ट साइज फोटो
– राशन कार्ड
– आय प्रमाण पत्र
– मोबाइल नंबर
– निवास प्रमाण पत्र
– आधार कार्ड
– ईमेल आईडी
– मोबाइल नंबर आदि

पात्रता मानदंड

– यह कार्ड बनवाने के लिए आपको भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
– अगर आपके पास बीपीएल कार्ड है तो आप इसका आवेदन पूरा करने के लिए पात्र होंगे।
– इसके अलावा आपके पास सभी जरूरी दस्तावेज भी होने चाहिए।
– राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभ पाने वाले नागरिकों को भी आयुष्मान कार्ड मुहैया कराया जाएगा।

आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

– ऑनलाइन आवेदन के लिए आयुष्मान भारत की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद होम पेज से बेनिफिशियरी लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करें।
– अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
– मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा जिसे आप निर्दिष्ट स्थान पर दर्ज करें।
– अब आपको ई केवाईसी के विकल्प पर क्लिक करना होगा और प्रमाणीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
– इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको आयुष्मान कार्ड बनवाने वाले नागरिक का चयन करना होगा।
– अब अपने ई केवाईसी आइकन पर क्लिक करें और अपनी फोटो अपलोड करें।
– इसके बाद एडिशनल की ऑप्शन पर क्लिक करें जिससे आवेदन फॉर्म खुल जाए।
– आवेदन फॉर्म खुलने के बाद आपको उसमें सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी।
– इसके बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें।
– इस तरह आप आसानी से अपना आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन आवेदन पूरा कर सकते हैं।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो