लखनऊ: रेल प्रशासन ने वर्तमान में चल रही ट्रेन नम्बर- 14205/14206 अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस को तत्काल प्रभाव से अयोध्या एक्सप्रेस के नाम से चलाने का निर्णय लिया है। (Ayodhya Cantt Express New Name) यह जानकारी उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने दी। उन्होने बताया कि अब इस ट्रेन को अयोध्या एक्सप्रेस के नाम से जाना जाएगा।
जनरल टिकट पर क्या ट्रेन बदल-बदलकर पूरा कर सकते हैं सफर? जान लें रेलवे का ये जरूरी नियम
यात्री जनता की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के अहमदाबाद, चांदलोडिया एवं वीरमगाम स्टेशनों पर ट्रेन नम्बर-15045/15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस के समय में संशोधन किया गया है। (Ayodhya Cantt Express New Name) यह जानकारी देते हुए प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि संशोधित समयानुसार गोरखपुर से 17 अगस्त से चलने वाली 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस अहमदाबाद स्टेशन पर शाम 5:40 बजे पहुंचकर 5:50 बजे छूटेगी तथा चांदलोडिया स्टेशन पर 6:08 बजे पहुंचकर 6:10 बजे छूटेगी एवं वीरमगाम स्टेशन पर 6:58 बजे पहुंचकर 7 बजे छूटेगी। संशोधित समयानुसार ओखा से 20 अगस्त से चलने वाली 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस अहमदाबाद स्टेशन पर 8:15 बजे पहुंचकर 8:25 बजे छूटेगी।