नई दिल्लीः Avadh Ojha Join AAP शिक्षाविद और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा की अब राजनीति में एंट्री हो गई है। उन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है। सोमवार को पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में उन्होंने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली है। अवध ओझा को पार्टी में शामिल करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की शिक्षा क्रांति से प्रभावित होकर शिक्षा क्षेत्र के दिग्गज अवध ओझा जी आज आम आदमी पार्टी परिवार का हिस्सा बन रहे हैं। हमारे प्रयासों को और आगे बढ़ाने के लिए AAP परिवार में उनका स्वागत है।
Avadh Ojha Join AAP पार्टी में शामिल होने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अवध ने कहा कि मेरा पार्टी से जुड़ने का मुख्य एजेंडा शिक्षा क्षेत्र का विकास है। अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने मुझे राजनीति में आकर एजुकेशन सेक्टर के लिए काम करने का मौका दिया है। मैं कहना चाहता हूं कि ये मेरे राजनीतिक करियर की शुरुआत है। मेरा मुख्य फोकस शिक्षा क्षेत्र के विकास पर होगा।
#WATCH | Awadh Ojha joins Aam Aadmi Party in the presence of party national convenor Arvind Kejriwal and leader Manish Sisodia. pic.twitter.com/14Xyev3rPN
— ANI (@ANI) December 2, 2024
बता दें कि दिल्ली में अगले साल फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी हो या बीजेपी-कांग्रेस, सभी दलों के नेताओं ने लोगों से संपर्क करना शुरू कर दिया है। इस बीच आम आदमी पार्टी ने साफ कर दिया कि वह विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी। इससे साफ हो गया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला होने जा रहा है।
#WATCH | On joining the Aam Aadmi Party, Awadh Ojha says “I thank Arvind Kejriwal and Manish Sisodia for giving me the opportunity to work for education by joining politics. Education is such a medium which is the soul of the family, society and nation. Today, at the beginning of… https://t.co/LFS9130A1W pic.twitter.com/64qVJTmDcZ
— ANI (@ANI) December 2, 2024