Auto rickshaw and taxi fare will be expensive in Delhi

राजधानी में बढ़ेगा ऑटो रिक्शा और टैक्सी का किराया, अब देने होंगे इतने पैसे

राजधानी में बढ़ेगा ऑटो रिक्शा और टैक्सी का किराया, अब देने होंगे इतने पैसे! Auto rickshaw and taxi fare will be expensive in Delhi

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 PM IST
,
Published Date: July 2, 2022 8:38 am IST

नईदिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में ऑटोरिक्शा और टैक्सी में सफर करना महंगा पड़ सकता है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली में तिपहिया वाहन का किराया डेढ़ रुपये और टैक्सियों के लिए बेस फेयर में 15 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है। इसको लेकर दिल्ली मुख्यमंत्री ने भी मंजूरी दे दी है। वहीं परिवहन मंत्री ने कहा कि सरकार किराया बढाये जाने की योजना कर रही है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read More: आज छत्तीसगढ़ बंद : दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी दुकानें, भाजपा और व्यापारिक संगठन ने दिया हैं समर्थन 

बता दें कि सरकार ने दिल्ली सरकार ने अप्रैल में किराए पर विचार के लिए 13 सदस्यों की कमेटी का गठन किया था। समिति ने तिपहिया वाहनों के लिए किराए में प्रति किलोमीटर एक रुपये की बढ़ोतरी और टैक्सी के किराए में 60 फीसदी तक बढ़ोतरी की सिफारिश की थी।

Read More: उदयपुर में मवेशी का शिकार, दहशत में ग्रामीण, विभाग ने जारी किया अलर्ट… 

अधिकारियों के मुताबिक ऑटो रिक्शा के लिए मीटर डाउन शुल्क पहले के 25 रुपये बेस फेयर से बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया जाएगा। इसके अलावा प्रति किलोमीटर साढ़े 9 रुपये के बजाय 11 रुपये किराया वसूला जाएगा। इसी प्रकार टैक्सियों के लिए मीटर डाउन शुल्क अब 25 के बजाय 40 रुपये होगा।

read more: आईबीसी24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers