भद्रवाह (जम्मू कश्मीर), 19 जनवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर में भद्रवाह-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग को प्राधिकारियों द्वारा यातायात के लिए फिर से खोले जाने के बाद डोडा जिले में बर्फ से ढके गुलदंडा में रविवार को सैकड़ों पर्यटक उमड़ पड़े। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि 9,555 फुट की ऊंचाई पर स्थित गुलडंडा और 11,000 फुट की ऊंचाई पर स्थित चत्तरगला दर्रे से गुजरने वाले अंतरराज्यीय राजमार्ग को बृहस्पतिवार की बर्फबारी के बाद यातायात के लिए बंद कर दिया गया था, ताकि सड़क की फिसलन भरी स्थिति के कारण किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
डोडा के उपायुक्त हरविंदर सिंह ने कहा कि सड़क के खुलने के दो घंटे के भीतर 2,000 से अधिक पर्यटकों को घास के मैदान में एकत्र होते देखना बहुत खुशी की बात है। उन्होंने इसे जिले के पर्यटन उद्योग के लिए एक उत्साहजनक संकेत बताया।
उन्होंने कहा, ‘‘सीमा सड़क संगठन को बधाई, जिसने भद्रवाह-पठानकोट राजमार्ग पर बर्फ हटाने के लिए उच्च तकनीक वाली मशीनों का इस्तेमाल किया, जिससे गुलडंडा और चत्तरगला दर्रे लोगों के लिए पुनः खुल गए।’’
भाषा धीरज अमित
अमित
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारत को जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए वह सब…
38 mins agoआतिशी ने एक सप्ताह में 40 लाख रुपये जुटाने का…
45 mins ago