लेखिका सरोजनी साहू को ‘अस्थिर पाद’ के लिए मिलेगा ‘सरला पुरस्कार’

लेखिका सरोजनी साहू को ‘अस्थिर पाद’ के लिए मिलेगा ‘सरला पुरस्कार’

  •  
  • Publish Date - September 20, 2024 / 08:41 PM IST,
    Updated On - September 20, 2024 / 08:41 PM IST

भुवनेश्वर, 20 सितंबर (भाषा) प्रख्यात लेखिका सरोजनी साहू को उनके उपन्यास ‘अस्थिर पाद’ के लिए प्रतिष्ठित ‘सरला पुरस्कार’ देने की घोषणा शुक्रवार को की गई।

यह पुरस्कार हर साल आईएमएफए चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा उत्कृष्ट साहित्यिक उपलब्धि के लिए दिया जाता है। इस साल यह पुरस्कार 26 अक्टूबर को प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार के रूप में विजेता को एक स्मृति चिह्न और पांच लाख रुपये नकद दिये जाते हैं।

इसके अलावा, कला में आजीवन उत्कृष्टता के लिए प्रतिवर्ष दिया जाने वाला ‘इला-बंशीधर पंडा कला सम्मान’ मूर्तिकार सुदर्शन साहू और प्रसिद्ध गायक तानसेन सिंह को दिया जाएगा। इस पुरस्कार के तहत विजेता को एक प्रमाण पत्र, एक स्मृति चिह्न और दो लाख रुपये की नकद राशि दी जाती है।

‘सरला पुरस्कार’ की स्थापना 1980 में उड़िया उद्योगपति बंशीधर पांडा और उनकी पत्नी इला पांडा ने की थी।

भाषा

धीरज पवनेश

पवनेश