नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) न्यू इंडिया फाउंडेशन ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि लेखक अशोक गोपाल को उनकी किताब ‘ए पार्ट अपार्ट: द लाइफ एंड थॉट ऑफ बी आर आंबेडकर’ के लिए कमलादेवी चट्टोपाध्याय एनआईएफ पुस्तक पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
नवायना द्वारा प्रकाशित यह पुस्तक आंबेडकर की जीवन यात्रा का विवरण प्रस्तुत करती है, जिसमें उन्होंने उत्पीड़न का सामना करने से लेकर हाशिए पर पड़े समुदायों के वकील के रूप में आंबेडकर द्वारा भारत के संविधान को आकार देने तक का वर्णन किया है।
गोपाल की इस किताब में विभिन्न स्रोतों और अभिलेखीय सामग्रियों का उपयोग किया गया है, जिसमें जातिगत भेदभाव के खिलाफ आंबेडकर के अग्रणी कार्य, उनकी राजनीतिक और कानूनी लड़ाइयों और सामाजिक और आध्यात्मिक मुक्ति के लिए बौद्ध धर्म को अपनाने के उनके परिवर्तनकारी विकल्प का उल्लेख किया गया है।
राजनीतिक वैज्ञानिक नीरजा गोपाल जयाल (अध्यक्ष), उद्यमी मनीष सभरवाल, इतिहासकार श्रीनाथ राघवन, पूर्व राजनयिक नवतेज सरना, नीति विश्लेषक यामिनी अय्यर और वकील राहुल मथन की जूरी ने पांच पुस्तकों में से विजेता का चयन किया।
जूरी ने एक बयान में कहा, ‘‘गहन शोध पर आधारित यह पुस्तक आंबेडकर के कई जीवन-चरित्रों पर प्रकाश डालती है। इनमें एक अग्रणी कार्यकर्ता और दलितों के नेता, एक अथक राजनीतिक संगठनकर्ता, एक लेखक और प्रचारक, संविधानवादी और कैबिनेट मंत्री, साथ ही एक अद्वितीय आर्थिक और राजनीतिक विचारक के रूप में उनके जीवन के पहलुओं को रेखांकित किया गया है। अशोक गोपाल ने इस असाधारण व्यक्तित्व के प्रत्येक पहलू के साथ पूरा न्याय किया है।’’
पुरस्कार विजेता को 14 दिसंबर को बेंगलोर साहित्य महोत्सव में पुरस्कार प्रदान किया जाएगा, जिसमें 15 लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक ट्रॉफी और एक प्रशस्ति पत्र शामिल है।
विजेता के चुनाव के लिए चयनित अन्य पुस्तकों में नीरजा चौधरी की ‘हाउ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड’, राधिका अयंगर की ‘फायर ऑन द गंगाज: लाइफ अमंग द डेड इन बनारस’, कुणाल पुरोहित की ‘एच-पॉप: द सीक्रेटिव वर्ल्ड ऑफ हिंदुत्व पॉप स्टार्स’ और चित्रलेखा जुत्शी की ‘शेख अब्दुल्ला: द केज्ड लॉयन ऑफ कश्मीर’ शामिल हैं।
अक्षय मुकुल ने पिछले साल लेखक अज्ञेय की व्यापक जीवनी ‘राइटर, रेबेल, सोल्जर, लवर: द मेनी लाइव्स ऑफ अज्ञेय’ के लिए कमलादेवी चट्टोपाध्याय एनआईएफ पुस्तक पुरस्कार जीता था।
भाषा वैभव मनीषा
मनीषा