नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन ओएम ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और दोनों देशों के संबंधों तथा हिंद-प्रशांत क्षेत्र एवं वैश्विक मुद्दों पर ‘सार्थक’ चर्चा की।
ओएम ने मंगलवार को ’10 जनपथ’ पर राहुल गांधी से मुलाकात की और बुधवार को इस मुलाकात की तस्वीर एक्स पर साझा की।
उन्होंने कहा, ‘‘विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ एक सार्थक और विचारशील बातचीत हुई। भारत, ऑस्ट्रेलिया, हिंद-प्रशांत और दुनिया के बारे में बात हुई।’’
ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त ने कहा कि दोनों देशों की महत्वपूर्ण द्विपक्षीय साझेदारी को प्रगाढ़ बनाने पर चर्चा करने के लिए बहुत कुछ है।
भाषा हक यासिर मनीषा
मनीषा