August Public Holidays: जुलाई महीने को खत्म होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बाकी है। इसके साथ अगस्त की शुरूआत होते ही त्योहारों का सीजन भी शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही अगर आप बच्चों के साथ अगस्त में घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए ये खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं हो सकती है। दरअसल, इस महीने कुल 12 दिन के लिए पब्लिक हॉलिडे रहेगा और आप मौज-मस्ती करने के लिए अपने परिवार के साथ कहीं बाहर भी जा सकते हैं। पब्लिक हॉलिडे होने के कारण आपके ऑफिस में भी छुट्टियां पड़ सकती है। तो जानिए अगस्त में कब-कब छुट्टियां पड़ रही है।
बता दें कि अगस्त के महीने में स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन और जन्माष्टमी के अलावा अन्य दिन भी बैंक बंद रहने वाले हैं। अगर आपको अगस्त में बैंक से जुड़ा कोई काम निपटाना है तो बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट जरूर देख लें। 15 अगस्त के बाद 18 अगस्त और 19 अगस्त को बैंकों की छुट्टी रहेगी। 18 अगस्त को रविवार होने के कारण देश के सभी बैंक बंद रहेंगे। 19 अगस्त, सोमवार को रक्षाबंधन होने के कारण देश के सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी। अगस्त के आखिरी दिनों में लगातार 3 दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी। 24, 25 और 26 को बैंक बंद रहेंगे।
August Public Holidays: वहीं 24 अगस्त को चौथा शनिवार है जिस वजह से बैंक बंद रहेंगे। जबकि, 25 अगस्त को रविवार होने के कारण बैंकों की छुट्टी है। 26 अगस्त 2024 को जन्माष्टमी के अवसर पर देश के सभी बैंक बंद रहेंगे। इन सबके अलावा इस महीने चार रविवार है और महीने में 4 साप्ताहिक छुट्टियां रहेंगी। सरकारी छुट्टियों के अलावा बैंकिंग सेक्टर वालों के लिए अगस्त में कुल 12 दिन की छुट्टियां हैं। ऐसे में अगर आप अपने परिवार के साथ घूमने जाने का प्लान आसानी से बना सकते हैं।