एक बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास, लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया

एक बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास, लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया

  •  
  • Publish Date - January 9, 2025 / 09:52 PM IST,
    Updated On - January 9, 2025 / 09:52 PM IST

जैसलमेर, नौ जनवरी (भाषा) राजस्थान के जैसलमेर में एक व्यक्ति ने छह वर्षीय बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म का प्रयास किया। बच्ची के चिल्लाने पर स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार एक निर्माणाधीन मकान में काम करने वाला 50 वर्षीय एक मजदूर पड़ोस की बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर बहला-फुसलाकर उस मकान की छत पर ले गया। बच्ची के चिल्लाने पर लोग उसकी मदद के लिए दौड़े।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया, उसकी पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया।

महिला थाने की पुलिस ने पीड़िता बच्ची को मेडिकल बोर्ड द्वारा मेडिकल जांच के लिए जवाहर अस्पताल पहुंचाया। बच्ची के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं. पृथ्वी राजकुमार

राजकुमार