गाजीपुर: Train Accident उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन को पलटाने की कोशिश की गई। बताया जा रहा है कि जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली ये ट्रेन रेलवे ट्रैक पर रखे डेढ़ फीट लंबे, आधा फीट मोटे लकड़ी के टुकड़े से टकरा गई। इस दौरान इंजन का पाइप फट गया। घटना के बाद करीब ढाई घंटे तक ट्रेन वहीं खड़ी रही। उधर, जौनपुर में हरपालगंज स्टेशन के पास पटरी टूटी मिली। इस घटना के बाद रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया।
Train Accident हालांकि औड़िहार से दूसरा इंजन मंगवा कर भोर में 5.20 बजे ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। मामले में शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। रेलवे और पुलिस प्रशासन ने कहा कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रेलवे से जुड़े जिम्मेदारों का दावा है कि रात एक बजे इसी रेलवे लाइन से होकर एक मालगाड़ी गुजरी थी। जबकि अप लाइन से रात में डेढ़ बजे मालगाड़ी गुजरी, जिसके लोको पायलटों से पूछताछ के बाद पता चला कि लकड़ी का टुकड़ा रेलवे ट्रैक पर उस समय नहीं था। गाड़ी संख्या 12561 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रात में तीन बजे बलिया की ओर से गाजीपुर सिटी स्टेशन पहुंचने वाली थी।
यमुना में अमोनिया का उच्च स्तर: जल संकट पर ‘आप’…
7 hours ago